पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भाजपा पर निशाना साधा, कहा- पार्टी के शीर्ष नेता उनसे डर गए गए हैं

By एस पी सिन्हा | Published: July 9, 2023 05:52 PM2023-07-09T17:52:14+5:302023-07-09T17:53:56+5:30

जेल से रिहा होने के मामले पर सवाल उठाने वालों को आनंद मोहन ने खूब खरी खोटी सुनाई और विरोधियों को खुले मंच से चुनौती देते हुए कहा जो डर गया, समझो मर गया। उन्होंने कहा कि हम ताल ठोककर लड़ते हैं।

Former MP Anand Mohan said that top BJP leaders are scared of him | पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भाजपा पर निशाना साधा, कहा- पार्टी के शीर्ष नेता उनसे डर गए गए हैं

पूर्व सांसद आनंद मोहन (फाइल फोटो)

Highlightsआनंद मोहन ने भाजपा पर निशाना साधाकहा- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी भाजपा के शीर्ष नेता उनसे डर गए गए हैंबिना नाम लिए गृहमंत्री अमित शाह और बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर निशाना साधा

पटना: गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी.कृष्णैया हत्याकांड में सजा काटकर बाहर निकले बाहुबली नेता सह पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी यानी भाजपा के शीर्ष नेता उनसे डर गए गए हैं। आनंद मोहन ने कहा कि 16 साल से जेल में बंद मेरे जैसे व्यक्ति से अगर सचमुच में ये लोग डर गए हैं ,तो उनका यह डर मुझे अच्छा लग रहा है। उन्होंने बिना नाम लिए गृहमंत्री अमित शाह और बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर निशाना साधा। 

जेल से रिहा होने के मामले पर सवाल उठाने वालों को आनंद मोहन ने खूब खरी खोटी सुनाई और विरोधियों को खुले मंच से चुनौती देते हुए कहा जो डर गया, समझो मर गया। उन्होंने कहा कि हम ताल ठोककर लड़ते हैं। किसी से गले मिलते हैं तो हृदय उड़ेल देते हैं। आनंद मोहन ने कहा कहा जो तिलक, तराजू और तलवार मारो की बात करते थे वह प्रवचन दे रहें हैं।

जब आनंद मोहन अपराधी था तो सरकार बचाने के लिए आनंद मोहन की मदद क्यों ली? अपने संबोधन के दौरान आनंद मोहन ने कहा कि शिकारी आएगा जाल बिछाएगा, लेकिन फंसना नहीं। खुद के बारे में आनंद मोहन ने कहा कि जिसका हम विरोध करते हैं, उसके खिलाफ हम ताल ठोककर लड़ते हैं और जब किसी से गले मिलते हैं तो हृदय उड़ेल देते हैं।

बता दें कि बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन फिर से अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में नये सिरे से जुट गए हैं। उन्होंने नवंबर महीने में राजधानी पटना में एक बड़ी रैली का आयोजन करने की घोषणा की है। आनंद मोहन ने दावा किया है कि इस रैली में राज्यभर से 10 लाख लोग जुटेंगे। इसके लिए वह अभी से जगह- जगह जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।

Web Title: Former MP Anand Mohan said that top BJP leaders are scared of him

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे