Bihar Politics News: चौथा कृषि रोड मैप लाने की तैयारी, पटना पहुंचे राकेश टिकैत, कहा-किसानों के मुद्दे पर बिहार में भी आंदोलन करेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: October 7, 2023 02:36 PM2023-10-07T14:36:52+5:302023-10-07T14:38:23+5:30

Bihar Politics News: आंदोलन एमएसपी से नीचे दाम मिलने के कारण होगा। टिकैत ने कहा कि बिहार एमएसपी गारंटी क़ानून के लिए किसानों का साथ दे।

Bihar Politics News nitish sarkar Preparation to bring fourth agricultural road map Rakesh Tikait reached Patna, said will agitate in Bihar also on the issue of farmers | Bihar Politics News: चौथा कृषि रोड मैप लाने की तैयारी, पटना पहुंचे राकेश टिकैत, कहा-किसानों के मुद्दे पर बिहार में भी आंदोलन करेंगे

file photo

Highlightsकिसानों को सिर्फ कागजों पर पैसा नहीं मिलेगा। बिहार सरकार पहले राज्य में मंडी कानून लागू करे। बिहार के किसानों को इसका लाभ मिलने वाला है या नहीं?

Bihar Politics News: बिहार में नीतीश सरकार के द्वारा जल्द ही राज्य का चौथा कृषि रोड मैप लाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। चौथा कृषि रोड मैप आने से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे।

पाटलिपुत्र की धरती पर कदम रखते ही राकेश टिकैत ने जल्द ही आंदोलन की हुंकार भरी और कहा कि किसानों के मुद्दे पर जल्द ही बिहार में भी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन एमएसपी से नीचे दाम मिलने के कारण होगा। टिकैत ने कहा कि बिहार एमएसपी गारंटी क़ानून के लिए किसानों का साथ दे।

वहीं, कृषि रोडमैप का जिक्र करने पर किसान नेता ने कहा कि किसानों को सिर्फ कागजों पर पैसा नहीं मिलेगा। जल्द आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पहले राज्य में मंडी कानून लागू करे। चौथे कृषि रोड मैप को देखने के बाद ही पता चल सकेगा कि बिहार के किसानों को इसका लाभ मिलने वाला है या नहीं?

उन्होंने कहा कि उनका तीन दिन का कार्यक्रम है। सबसे पहले बिहार में बाजार समिति लागू होनी चाहिए। हजारों ट्रक यहां से रोज धान जाता है। यहां के किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले। बड़ी-बड़ी कंपनियां बिहार से फसल खरीदती हैं और बाहर जाकर ऊंचे दाम में बेचती हैं।

लेकिन किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। तीन दिनों के भीतर टिकैत किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्या को जानेंगे। इसके बाद किसानों की समस्या को सरकार के सामने रखने का काम करेंगे।

Web Title: Bihar Politics News nitish sarkar Preparation to bring fourth agricultural road map Rakesh Tikait reached Patna, said will agitate in Bihar also on the issue of farmers

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे