एनडीए से अलग होने के बाद पहली बार शाह से मिलेंगे सीएम नीतीश, 10 दिसंबर को बिहार आ रहे गृह मंत्री

By एस पी सिन्हा | Published: December 8, 2023 04:36 PM2023-12-08T16:36:47+5:302023-12-08T16:38:41+5:30

Bihar Politics News: एनडीए से अलग होने के बाद से नीतीश कुमार की अमित शाह से पहली मुलाकात होगी। दरअसल, 10 दिसंबर को क्षेत्रीय परिषद की बैठक पटना में होने वाली है।

Bihar Politics News CM Nitish Kumar will meet Amit Shah for first time after separating from NDA Home Minister is coming to Bihar on December 10 | एनडीए से अलग होने के बाद पहली बार शाह से मिलेंगे सीएम नीतीश, 10 दिसंबर को बिहार आ रहे गृह मंत्री

file photo

Highlightsजल और संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होने वाले हैं।संजय झा ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की 10 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक है।बिहार सरकार की तरफ से तैयारी की जा रही है।

Bihar Politics News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 10 दिसंबर को बिहार दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में हैं। बिहार सरकार गृह मंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारियां कर रही है। इसकी जानकारी देते हुए जल और संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल होने वाले हैं।

इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। बता दें कि एनडीए से अलग होने के बाद से नीतीश कुमार की अमित शाह से पहली मुलाकात होगी। दरअसल, 10 दिसंबर को क्षेत्रीय परिषद की बैठक पटना में होने वाली है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इसको लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की 10 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक है।

कई राज्य के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होने वाले हैं। बिहार सरकार की तरफ से तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने भी तैयारियों को लेकर बैठक की है। जब भी महत्वपूर्ण बैठक होती है नीतीश कुमार उसमें शामिल होते हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक जो कि रद्द हो गई थी।

उसे लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक पहले 6 दिसंबर को होनी थी, लेकिन बैठक नहीं हुई। अगली बैठक जब भी होगी नीतीश कुमार जरूर जायेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार यात्रा को लेकर कहा कि नीतीश कुमार 4 डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक में लगातार काम करते हैं। तापमान अभी नहीं गिरा है जल्द ही नीतीश कुमार यात्रा पर निकलेंगे।

वहीं दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर संजय झा ने कहा कि दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर बिहार सरकार ने केंद्र की मांग के अनुसार सभी व्यवस्था करवा रही है। बिहार सरकार के द्वारा सारा काम किया जा रहा है। जल्द ही निर्माण शुरू होगा, बिहार सरकार मिट्टी भरा कर जो जमीन दे रहे हैं उसपर हजारों करोड़ खर्च हो रहे हैं। एम्स निर्माण में भारत सरकार से अधिक खर्च बिहार सरकार कर रही है। 

Web Title: Bihar Politics News CM Nitish Kumar will meet Amit Shah for first time after separating from NDA Home Minister is coming to Bihar on December 10

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे