Bihar Politics News: हम आपका सम्मान करते हैं, बात करना मुनासिब नहीं समझा, सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बनाई दूरी, आखिर वजह

By एस पी सिन्हा | Published: November 15, 2023 04:33 PM2023-11-15T16:33:29+5:302023-11-15T16:34:18+5:30

Bihar Politics News: मीडियाकर्मियों से किसी प्रकार की बात करना मुनासिब नहीं समझा। वह हाथ जोड़कर अभिवादन करने के बाद वहां से बिना कोई बात किए निकल गए। 

Bihar Politics News CM Nitish Kumar kept distance from media We respect you it was not considered appropriate to talk reason behind this | Bihar Politics News: हम आपका सम्मान करते हैं, बात करना मुनासिब नहीं समझा, सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बनाई दूरी, आखिर वजह

file photo

Highlightsमुस्कुराते हुए कहा कि हम आपका सम्मान करते हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से दूरी बना ली है।मीडियाकर्मियों को झुककर अभिवादन किया था और वहां से चले गए थे।

Bihar Politics News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों मीडिया से दूरी बनाते दिख रहे हैं। इसी कडी में आज भी उन्होंने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाए रखा। दरअसल, बिरसा मुंडा की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद नीतीश कुमार मीडिया कर्मियों की ओर बढ़े। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हम आपका सम्मान करते हैं।

हालांकि एक बार फिर से उन्होंने मीडियाकर्मियों से किसी प्रकार की बात करना मुनासिब नहीं समझा। वह हाथ जोड़कर अभिवादन करने के बाद वहां से बिना कोई बात किए निकल गए। उल्लेखनीय है विधानसभा में सेफ सेक्स वाली टिप्पणी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से हुई बहसबाजी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से दूरी बना ली है।

मंगलवार को भी उन्होंने मीडियाकर्मियों को झुककर अभिवादन किया था और वहां से चले गए थे। इसके पहले भी वे मीडिया से दूरी बनाते दिखे थे। आम तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात करते रहे हैं।

हालांकि पिछले कुछ समय से वे लगातार यह दावा करते रहे हैं कि मीडिया के एक वर्ग पर केंद्र सरकार ने कब्जा कर लिया है। इसी कारण विपक्षी दलों की खबरों को प्रमुखता से जगह नहीं मिलती। इस बीच सेफ सेक्स प्रकरण और मांझी का मुद्दा जब मीडिया में चर्चा का विषय बना तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब खुद ही मीडिया से दूरी बना ली है।

Web Title: Bihar Politics News CM Nitish Kumar kept distance from media We respect you it was not considered appropriate to talk reason behind this

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे