Bihar Politics Update: सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, बिहार की जनता से माफी मांगे नीतीश कुमार

By धीरज मिश्रा | Published: January 28, 2024 02:49 PM2024-01-28T14:49:32+5:302024-01-28T15:45:50+5:30

Bihar Politics: एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सियासी घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने नीतीश के द्वारा दिए गए इस्तीफा पर कहा कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और पीएम मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Bihar Politics MP Asaduddin Owaisi on Nitish Kumar should apologize to the people of Bihar | Bihar Politics Update: सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, बिहार की जनता से माफी मांगे नीतीश कुमार

Photo credit twitter

Highlightsसांसद असदुद्दीन ओवैसी का नीतीश पर तंज, माफी मांगे बिहार की जनता से मैंने हमेशा कहा था कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाएंगेओवैसी ने कहा तेजस्वी ने हमारे चार विधायक छीने थे, आज कैसा लग रहा है

Bihar Politics: एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सियासी घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने नीतीश के द्वारा दिए गए इस्तीफा पर कहा कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और पीएम मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इन तीनों ने बिहार की जनता को धोखा दिया है।

खासतौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने। नीतीश को राजनीतिक अवसरवादिता कहना कम होगा। नीतीश ने इस मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मालूम हो कि नीतीश ने आरजेडी के साथ अपनी गठबंधन की सरकार से इस्तीफा दिया है और बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। 

वह बीजेपी के साथ जाएंगे

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने हमेशा कहा था कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाएंगे। मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि कैसा लगता है। उन्होंने हमारे चार विधायक छीन लिए। क्या उन्हें अब भी वही दर्द महसूस हो रहा है। उनके साथ भी उसी तरह से खेला हो गया है। जैसे उन्होंने हमारे साथ खेला था।

नीतीश कुमार बिहार में सिर्फ आरएसएस और नरेंद्र मोदी के शासन का चेहरा होंगे। तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने लोगों को किनारे कर दिया है बिहार और उनका ध्यान केवल अपने बीच से किसी को मुख्यमंत्री बनाने पर है।

नीतीश जब तक जीवित हैं वहीं सीएम बनेंगे

ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार जब तक जीवित हैं, तब तक वहीं, मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं। भाजपा बस अपने लिए सब कुछ चाहती है, किसी भी तरह से। इन सभी ने बिहार की जनता धोखा दिया गया है। बिहार में कोई विकास नहीं हुआ है। राज्य में नौकरशाही बढ़ रही है।

एआईएमआईएम ने हमेशा कहा है कि राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता का इस्तेमाल भारतीय मुसलमानों को धोखा देने के लिए किया जाता है और अब बिहार के मुसलमानों को फिर से धोखा दिया गया है।

Web Title: Bihar Politics MP Asaduddin Owaisi on Nitish Kumar should apologize to the people of Bihar

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे