Bihar News: जहरीली शराब से कहर, छपरा में 4 बेहाल, 2 की गई आंख की रोशनी

By एस पी सिन्हा | Published: November 23, 2023 04:17 PM2023-11-23T16:17:03+5:302023-11-23T16:30:41+5:30

बिहार में जहरीली शराब से सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। जबकि, दोनों लोगों का प्राथमिक उपचार मशरक में करने के बाद पटना रेफर किया गया है।

Bihar News havoc caused by drinking poisonous liquor is not stopping in Bihar condition of 4 worsened in Chhapra | Bihar News: जहरीली शराब से कहर, छपरा में 4 बेहाल, 2 की गई आंख की रोशनी

फोटो क्रेडिट- (गूगल)

Highlightsसारण जिले के अंतर्गत लखनपुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की आंखों की रोशनी गईदोनों लोगों का प्राथमिक उपचार मशरक में करने के बाद पटना रेफर किया गया हैयह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है

पटना: बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले दिनों छठ पूजा के दौरान जहरीली शराब पीने से सीतामढ़ी में पांच और गोपालगंज में पांच यानी कुल 10 लोगों के मौत की बात सामने आई थी।

इस बीच सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। जबकि, दोनों लोगों का प्राथमिक उपचार मशरक में करने के बाद पटना रेफर किया गया है।

यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। बीमार लोगों में एक लखनपुर गांव निवासी सतेन्द्र राय को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं, दूसरे पीड़ित ढोरा गिरी को भी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। पीड़ित ढोरा गिरी ने बताया है कि उसने मंगलवार के दिन गांव के ही सतेंद्र राय से शराब लेकर पिया था, जिसमें से सत्येंद्र ने भी पिया था। 

शराब पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसके आंख से कम दिखाई देने के साथ ही सिर में दर्द होने लगा। हालत बिगड़ने के बाद परिजन उसे मशरक पीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल भेज दिया और वहां से दोनों को पटना रेफर किया गया है। 

बीमार लोगों में लखनपुर गांव के 52 वर्षीय ढोरा गिरी व 50 वर्षीय सत्येद्र राय बताए जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार बीमार लोगों की संख्या और भी है, लेकिन वे लोग तथ्य को छुपा रहे हैं। इस मामले में मशरक थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। 

दोनों की आंख की रोशनी जाने लगी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पूछे जाने पर सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि ऐसा मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Bihar News havoc caused by drinking poisonous liquor is not stopping in Bihar condition of 4 worsened in Chhapra

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे