सारण जिले में सरयू नदी में नाव पलटने से डेढ़ दर्जन लोग लापता, तीन शव बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: November 1, 2023 07:57 PM2023-11-01T19:57:52+5:302023-11-01T19:59:04+5:30

बिहार के सारण(छपरा) जिले में एक बड़ी दुर्घटना हुई है। मांझी के मटियार के पास सरयू नदी में नाव पलट जाने 3 लोगों की अभी तक मौत हो गई है। हादसे के बाद 14 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

Bihar news boat capsizes in Saryu river in Saran district three bodies recovered | सारण जिले में सरयू नदी में नाव पलटने से डेढ़ दर्जन लोग लापता, तीन शव बरामद

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights सारण जिले में सरयू नदी में नाव पलटने से डेढ़ दर्जन लोग लापतासरयू नदी में नाव पलट जाने 3 लोगों की अभी तक मौत हो गई हैनाव पर सवार सभी लोग किसान हैं जो दियारा में खेती करते हैं

पटना:  बिहार के सारण(छपरा) जिले में एक बड़ी दुर्घटना हुई है। मांझी के मटियार के पास सरयू नदी में नाव पलट जाने 3 लोगों की अभी तक मौत हो गई है। सरयू नदी में नाव पलटने की घटना में जान गंवाने वाले 3 लोगों की  शव बरामद किया गया है। जबकि हादसे के बाद 14 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। अंधेरा रहने के कारण लोगों को खोज पाना मुश्किल हो रहा है। 

बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गई। तीन शव को बरामद किया गया है, जबकि करीब 14 लोग अभी भी लापता हैं, जिनका पता लगाने में लोग जुटे है। वही घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया है और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

Web Title: Bihar news boat capsizes in Saryu river in Saran district three bodies recovered

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे