बिहारः पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक, महागठबंधन के साथी जीतन राम मांझी को निमंत्रण नहीं, गर्मी में सियासी पारा गर्म!

By एस पी सिन्हा | Published: June 9, 2023 04:15 PM2023-06-09T16:15:08+5:302023-06-09T16:16:25+5:30

बिहारः हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खुद स्वीकार किया है कि अभी तक उन्हें इस बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है।

Bihar Grand Alliance partner Jitan Ram Manjhi no invitation Meeting of opposition parties in Patna on June 23 political heat in summer | बिहारः पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक, महागठबंधन के साथी जीतन राम मांझी को निमंत्रण नहीं, गर्मी में सियासी पारा गर्म!

बैठक में भाग लेने के लिए निमंत्रण नहीं मिला है।

Highlightsबैठक में भाग लेने के लिए निमंत्रण नहीं मिला है।नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने सफाई दी है।जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी सरकार में शामिल हैं, वे नेतृत्वकर्ता हैं।

पटनाः भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों के बीच बैठक होने जा रही है। लेकिन महागठबंधन के साथी दल में से एक हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(हम) को इस बैठक में भाग लेने के लिए निमंत्रण नहीं मिला है।

हम संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खुद स्वीकार किया है कि अभी तक उन्हें इस बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है। ऐसे में विपक्षी दलों की बैठक में जीतन राम मांझी को नहीं बुलाए जाने पर बिहार का सियासी पारा गर्मा गया है। वहीं, इस मामले में अब नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने सफाई दी है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी सरकार में शामिल हैं, वे नेतृत्वकर्ता हैं। इतने बड़े संग्राम के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करना सबकी जिम्मेदारी है। वे अपने विधायकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात किए हैं, लिहाजा इसमें कोई भी विवाद नहीं है।

इसके साथ ही नीरज कुमार ने जीतन राम मांझी द्वारा शिक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करने को वाजिब करार देते हुए कहा कि मांझी जी की चिंता उच्च शिक्षा में गिरावट और छात्रवृत्ति योजना को केन्द्र सरकार की तरफ से बंद करने को लेकर है। लिहाजा मांझी के इस बयान को सियासत से जोड़ना ठीक नहीं है।

दरअसल, गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद मांझी ने कहा था कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था खराब है। बता दें कि गुरुवार को विपक्षी एकता की बैठक में हम को निमंत्रण नहीं मिलने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक में उन्हें अभी तक निमंत्रण नहीं आया है।

जदयू और राजद की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 दलों का नाम गिनाया गया था, लेकिन मांझी की पार्टी का नाम नहीं होने से कई सवाल छोड़ गया। हालांकि मांझी ने कहा है कि हम नीतीश कुमार के साथ हैं। हमको एक भी सीट न मिलेगी तो भी हम नीतीश के साथ हैं। हम चाहते हैं कि विपक्षी एकता मजबूत हो। नीतीश कुमार बैठक में हैं तो समझिए हम भी हैं।

Web Title: Bihar Grand Alliance partner Jitan Ram Manjhi no invitation Meeting of opposition parties in Patna on June 23 political heat in summer

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे