बिहार: पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कसी कमर, 15 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित

By एस पी सिन्हा | Published: April 18, 2024 05:36 PM2024-04-18T17:36:39+5:302024-04-18T17:40:17+5:30

निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील बूथों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक और सामान्य बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया है।

Bihar Election Commission tightens first phase voting 15 assembly constituencies declared sensitive | बिहार: पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कसी कमर, 15 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित

फाइल फोटो

Highlightsनिर्वाचन आयोग ने 15 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित इसके साथ वहां वोटिंग का समय भी बदला अब इस समय पर डाल पाएंगे वोट

पटना: बिहार में पहले चरण के तहत चार लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होने जा रहे मतदान में 15 विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। पहले चरण में औरंगाबाद, गया(सु), नवादा और जमुई(सु) लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या करीब पांच हजार बताई गई है।

निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील बूथों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक और सामान्य बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया है।

तीन विधानसभा क्षेत्रों के कुल 995 बूथों को संवेदनशील माना गया है, जहां पर मतदान शाम चार बजे तक ही होगा। इनमें शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के 305 बूथ, बाराचट्टी के 332 बूथ व बोधगया के 358 बूथ संवेदनशील हैं। वहीं, गया लोकसभा क्षेत्र के गया टाउन, बेलागंज व वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। जबकि जमुई लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 1659 बूथ संवेदनशील हैं। 

इसमें सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के 313 बूथ, जमुई के 319 झाझा के 352, चकाई के 335 और तारापुर के 340 बूथ संवेदनशील हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा के बूथ सामान्य श्रेणी में हैं।

कुल 1941 बूथों में नक्सल प्रभावित 223 बूथ और क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 502 है। जबकि नवादा लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों के 666 बूथों को संवेदनशील माना गया है। इसमें रजौली विधानसभा क्षेत्र में 333 बूथ और गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के 328 बूथ हैं। 

नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा, हिसुआ, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ संवेदनशील हैं। उधर, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के 296 बूथ, रफीगंज के 367 बूथ, गुरुआ के 337 बूथ, इमामगंज के 344 बूथ और टिकारी के 357 बूथ संवेदनशील हैं। यहां मतदान शाम चार बजे तक ही होगा। हालांकि, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।

 

Web Title: Bihar Election Commission tightens first phase voting 15 assembly constituencies declared sensitive

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे