Bihar Vidhan Sabha: जीतन राम मांझी को सीएम बनाना मेरी मूर्खता थीं, विधानसभा में बोले नीतीश

By धीरज मिश्रा | Updated: November 9, 2023 17:31 IST2023-11-09T17:04:35+5:302023-11-09T17:31:01+5:30

Bihar Vidhansabha: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बारे में कहा कि उनकी मूर्खता के कारण मांझी को बिहार का सीएम बनाया गया। यह मेरी गलती थी जो यह सीएम बने।

bihar cm nitish kumar attack on jeetan ram manjhi It was my mistake that I made this person CM | Bihar Vidhan Sabha: जीतन राम मांझी को सीएम बनाना मेरी मूर्खता थीं, विधानसभा में बोले नीतीश

photo credit twitter

HighlightsBihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को किया जलील Jeetan ram manjhi: पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया करारा जवाब, बोले मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया हैNitish kumar बोले, उनकी मूर्खता के कारण मांझी बिहार का सीएम बना था

Bihar Vidhansabha: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बारे में कहा कि उनकी मूर्खता के कारण मांझी को बिहार का सीएम बनाया गया। यह मेरी गलती थी जो यह सीएम बने। मेरी पार्टी के लोग मुझसे दो महीने के भीतर कहने लगे थे कुछ दिक्कत है उसे हटाओ। इसके बाद फिर मैं सीएम बना। दरअसल, बिहार विधानसभा में पूर्व सीएम कुछ बोल रहे थे। इस पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए। भड़के भी ऐसे कि उन्होंने मांझी को बहुत जलील किया। मांझी को काफी देर तक नीतीश कुमार तू-तड़ाक करते रहे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष से लेकर बाकी सत्ता पक्ष के लोग देखते रहे। 

वह कहता रहता है कि वह सीएम था। सच तो यह है कि वह मेरी मूर्खता के कारण सीएम बना।

क्यों भड़के नीतीश मांझी पर

विधानसभा में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सदन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जैसे ही कहा कि बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने से ग्राउंड पर इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है। इस पर कोई पॉलिसी होनी चाहिए। इतने में ही नीतीश उठे और मांझी पर बरस गए। फिर जो हुआ, वह सदन में बैठे अध्यक्ष से लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी देखा। 

नीतीश के बयान पर पूर्व सीएम ने साधा निशाना

विधानसभा की सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से बाचतीत के दौरान बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं विधानसभा में उठकर बोलना चाहता था। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तब तक उठ गए और बकवास करने लगे। मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या यह वहीं नीतीश कुमार हैं जो कुछ दिन पहले तक थे।

आज कैसे एक अलग रूप में यहां थे। मुझे लगता है कि उनकी कुछ मानसिक कमजोरियां हैं, इसलिए वह ऐसा कह रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है, इसलिए वह ऐसा कह रहे हैं। उन्होंने मुझे कम आंका, उन्होंने सोचा कि मैं भुइया-मुसहर समुदाय से हूं और वे जो कहेंगे मैं वही करूंगा। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि वह 1980 से विधायक हैं और वह 1985 से।

Web Title: bihar cm nitish kumar attack on jeetan ram manjhi It was my mistake that I made this person CM

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे