बिहार में बड़ा बवाल, पटना में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान भाजपा नेता की मौत, भारी हंगामा

By विनीत कुमार | Published: July 13, 2023 02:45 PM2023-07-13T14:45:12+5:302023-07-13T15:18:58+5:30

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की लाठीचार्ज के दौरान एक भाजपा नेता की मौत हो गई है। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। अब पूरे मामले को लेकर राज्य की राजनीति भी गरमा गई है।

Big ruckus in Bihar, BJP leader killed during police lathicharge in Patna | बिहार में बड़ा बवाल, पटना में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान भाजपा नेता की मौत, भारी हंगामा

बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज (फोटो- वीडियो ग्रैब, एएनआई)

पटना: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पटना पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने से भाजपा के एक नेता की मौत का मामला सामने आया है। सामने आई जानकारी के अनुसार भाजपा नेता की पहचान विजय कुमार सिंह के रूप में हुई है।

उन्हें पटना के डाकबंगला चौराहे पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान चोट लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। भाजपा नेता की मौत की पुष्टि राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा नेता की मृत्यु हो गई है।

भाजपा नेता की मौत के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है. इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है। जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है, जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुआ है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं। देखें पटना के डाकबंगला चौराहे पर हुए हंगामे का वीडियो..

पटना में भारी हंगामा, जानें क्या है पूरा घटनाक्रम

दरअसल, भाजपा ने गुरुवार को नीतीश सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च बुलाया था। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। भाजपा विधायक भ्रष्टाचार, रोजगार और शिक्षक नियुक्ति पर नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में पहुंच गए। 

इसके बाद इन विधायकों विधानसभा से वॉक आउट किया। इस बीच स्पीकर के निर्देश पर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा और शैलेंद्र को मार्शल खींचकर सदन से बाहर ले गए। इसके बाद बीजेपी विधायक बाहर पहले धरने पर बैठे और फिर गांधी मैदान के लिए निकल गए। 

गांधी मैदान से बीजेपी ने फिर विधानसभा तक का मार्च निकालना शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने बीजेपी नेताओं पर डाक बंगला चौराहा पर लाठीचार्ज किया। यहां प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों की ओर से वॉटर कैनन, आंसू गैस के गोले छोड़े गए और फिर लाठीचार्ज भी किया गया।

Web Title: Big ruckus in Bihar, BJP leader killed during police lathicharge in Patna

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे