Amit Shah Bihar Visit: बिहार के झंझारपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन सरकार पर हमला किया। अभी यहां लालू-नीतीश जी की सरकार चल रही है। हर रोज बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं।
रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते, इसलिए इन्होंने INDIA गठबंधन नाम रखा है, नाम कोई भी बदले यह वहीं लालू प्रसाद यादव है, जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से अफ्रीकी संघ को जी20 में शामिल किया गया।
अमित शाह ने बिहार में एक रैली में कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीट जीतेंगे और 2019 का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।बिहार में कानून-व्यवस्था दिन-ब-दिन खराब हो रही है। इस भूमि ने दुनिया में मधुबनी पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल बल्कि देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है।
मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं। कुछ दिन पहले लालू-नीतीश ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी लेकिन इसके बाद जनता ने जो आक्रोश दिखाया मैं उसका सम्मान करता हूं।