बॉलीवुड और लोक गायिका प्रिया मल्लिक को मिला अटल मिथिला सम्मान 2023, केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने नवाजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 12, 2023 06:44 PM2023-07-12T18:44:18+5:302023-07-12T18:46:22+5:30

देश की राजधानी नई दिल्ली के पाँच सितारा होटल ताज पैलेस में हुए एक सम्मान समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों से तमाम बड़ी हस्तियां भी इस मौक़े पर मौजूद रहीं।

Bollywood and folk singer Priya Mallick gets Atal Mithila Samman 2023 Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur | बॉलीवुड और लोक गायिका प्रिया मल्लिक को मिला अटल मिथिला सम्मान 2023, केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने नवाजा

प्रिया मल्लिक को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई।

Highlights प्रिया मल्लिक ने जो मान सम्मान मैथिली गीत संगीत को देश विदेश में दिलाया है।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सह युवा व खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों दिया गया। प्रिया मल्लिक को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई।

बॉलीवुड और मैथिली गायन के क्षेत्र में अपना अच्छा खासा मुक़ाम बना चुकी लोकगायिका प्रिया मल्लिक को इस साल का अटल मिथिला सम्मान 2023 से नवाज़ा गया । यह सम्मान उन्हें उनके मैथिली गीत संगीत के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए दिया गया।

देश की राजधानी नई दिल्ली के पाँच सितारा होटल ताज पैलेस में हुए एक सम्मान समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों से तमाम बड़ी हस्तियां भी इस मौक़े पर मौजूद रहीं, जिनमें जाने माने बॉलीवुड गायक कुमार शानू, अनुराधा पौडवाल, मीडिया क्षेत्र में बड़ा मुक़ाम बना चुकी अंजना ओम कश्यप और श्वेता सिंह जैसी हस्तियां भी शामिल रहीं।

प्रिया मल्लिक को यह सम्मान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सह युवा व खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों दिया गया। प्रिया मल्लिक के अलावा यह सम्मान मीडिया दिग्गज अंजना ओम कश्यप व श्वेता सिंह को भी दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप झा ने कहा कि प्रिया मल्लिक ने जो मान सम्मान मैथिली गीत संगीत को देश विदेश में दिलाया है।

देश के बड़े बड़े मंचों पर मिथिला भाषा को जो सम्मान दिलाया है  उसको देखते हुए उन्हें यह अटल मिथिला सम्मान देने का निर्णय लिया गया और पूरी आयोजन समिति ने इस निर्णय का सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने कहा कि प्रिया मल्लिक अपनी गायकी के माध्यम से  जिस तरह से भोजपुरी, मैथिली गीत संगीत को देश के चारों तरफ पहुंचाने का और युवाओं में इस गीत संगीत के प्रति रुचि पैदा करने का काम किया है यह काफी सराहनीय प्रयास है और उसके लिए वो बधाई की पात्र है।

इन भाषाओं का भविष्य भी सुनहरा है क्योंकि प्रिया ने परंपरा को प्रगति से जोड़ा है। ट्रेडिशन को ट्रेंडिंग बनाया है, इसीलिए आज हम प्रिया मल्लिक को सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रिया मल्लिक को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई।

Web Title: Bollywood and folk singer Priya Mallick gets Atal Mithila Samman 2023 Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे