‘छोटे भाई’ की मौत पर भावुक हुए माइकल जॉर्डन, कहा- दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, उनकी कमी खलेगी

By भाषा | Published: January 27, 2020 12:47 PM2020-01-27T12:47:52+5:302020-01-27T12:47:52+5:30

ब्रायंट, उनकी बेटी गियाना और सात अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी। ब्रायंट 41 साल के थे।

‘Kobe Bryant was like a little brother to me’ Michael Jordan says | ‘छोटे भाई’ की मौत पर भावुक हुए माइकल जॉर्डन, कहा- दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, उनकी कमी खलेगी

‘छोटे भाई’ की मौत पर भावुक हुए माइकल जॉर्डन, कहा- दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, उनकी कमी खलेगी

बास्केटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने रविवार को कोबे ब्रायंट की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लॉस एंजिलिस लेकर्स का यह दिग्गज उनके लिये छोटे भाई जैसा था। छह बार के एनबीए चैंपियन जॉर्डन ने बयान में कहा कि ब्रायंट को बास्केटबाल के महानतम खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।

ब्रायंट, उनकी बेटी गियाना और सात अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी। ब्रायंट 41 साल के थे। जॉर्डन ने कहा, ‘‘कोबे और गियाना की मौत की दुखद खबर से स्तब्ध हूं। मैं अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुझे कोबे बहुत पसंद था। वह मेरे लिये छोटे भाई जैसा था। हम अक्सर बात करते थे और मुझे उनकी बहुत कमी खलेगी। ’’

Web Title: ‘Kobe Bryant was like a little brother to me’ Michael Jordan says

बास्केटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे