‘छोटे भाई’ की मौत पर भावुक हुए माइकल जॉर्डन, कहा- दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, उनकी कमी खलेगी
By भाषा | Published: January 27, 2020 12:47 PM2020-01-27T12:47:52+5:302020-01-27T12:47:52+5:30
ब्रायंट, उनकी बेटी गियाना और सात अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी। ब्रायंट 41 साल के थे।
बास्केटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने रविवार को कोबे ब्रायंट की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लॉस एंजिलिस लेकर्स का यह दिग्गज उनके लिये छोटे भाई जैसा था। छह बार के एनबीए चैंपियन जॉर्डन ने बयान में कहा कि ब्रायंट को बास्केटबाल के महानतम खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।
ब्रायंट, उनकी बेटी गियाना और सात अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी। ब्रायंट 41 साल के थे। जॉर्डन ने कहा, ‘‘कोबे और गियाना की मौत की दुखद खबर से स्तब्ध हूं। मैं अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुझे कोबे बहुत पसंद था। वह मेरे लिये छोटे भाई जैसा था। हम अक्सर बात करते थे और मुझे उनकी बहुत कमी खलेगी। ’’