कोरोना संकट: विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप अगले साल जनवरी तक टली

By भाषा | Published: May 29, 2020 05:17 PM2020-05-29T17:17:21+5:302020-05-29T17:20:33+5:30

World Junior Championships rescheduled to January 2021: BWF | कोरोना संकट: विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप अगले साल जनवरी तक टली

विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप जनवरी 2021 तक टली

नई दिल्ली: बैडमिंटन विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कार्यक्रम में शुक्रवार को बदलाव किया गया और कोविड -19 महामारी के कारण बाधित हुए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में अब इसका आयोजन अगले साल जनवरी में किया जायेगा। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पुष्टि की कि विश्व जूनियर चैम्पियनशिप अब अगले साल 18 से 24 जनवरी तक आयोजित की जायेगी।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के बाद कराया जायेगा जिसे बीडब्ल्यूएफ ने 11 से 16 जनवरी तक आयोजित करने का फैसला किया है। बीडब्ल्यूएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बीएआरएफओओटी एवं थाम्पसन बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2020 की नयी तारीख है जो इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के आकलैंड में की जाती।’’

इसके अनुसार, ‘‘विश्व टूर्नामेंट की बदली हुई तारीख 11 से 24 जनवरी 2021 है। केवल वही खिलाड़ी ही प्रवेश कर पायेंगे जो पहले चैम्पियनशिप में भाग लेते। ’’ बीडब्ल्यूएफ ने हाल में 2020 सत्र के लिये संशोधित अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की घोषणा की और तोक्यो ओलंपिक के क्वॉलीफिकेशन का समय भी अगले साल तक बढ़ा दिया। 

इससे कुछ दिनों पहले ही सीनियर खिलाड़ियों के लिए जारी एक संशोधित कार्यक्रम में बैडमिंटन विश्व महासंघ ने अगले पांच महीनों में 22 टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी और साइना नेहवाल समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने इसे मूर्खतापूर्ण करार दिया था।

BWF की अगले 5 महीने में 22 टूर्नामेंट कराने की योजना की हुई थी आलोचना

ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल सहित भारत के कई खिलाड़ियों बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन संघ) के संशोधित कैलेंडर में पांच महीनों में 22 टूर्नामेंट करने के फैसले को शुक्रवार को ‘मूर्खतापूर्ण’ करार देते हुए कहा कि इससे उनके चोटिल होने की संभावना बढ़ जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण बैमिंटन की कई टूर्नामेंटों को स्थगित करना पड़ा जिसके बाद बीडब्ल्यूएफ ने नया कैलेंडर जारी किया।

बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने कहा, ‘‘किसी भी खिलाड़ी के लिए पांच महीने में 22 प्रतियोगिताओं में खेलना काफी मुश्किल चुनौती है। अभी इस बात पर भी संशय बरकरार है कि पृथकवास का नियम कैसा होगा। अभी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध है ऐसे में उन्होंने यह कैलेंडर कैसे तैयार किया यह समझ से परे है। हम सभी खेल शुरू करना चाहते हैं लेकिन अभी कई सवाल है जिसके जवाब नहीं मिले है। हमने अभी अभ्यास भी शुरु नहीं किया है।’’

Web Title: World Junior Championships rescheduled to January 2021: BWF

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे