साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप सीड पीवी सिंधु को शनिवार को खेले गए फाइनल में 21-18, 21-15 से हराते हुए चौथी बार सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।
लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल ने इससे पहले 2006, 2007 और 2017 में ये खिताब जीता था। वहीं रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु 2013 के बाद से कभी भी ये खिताब नहीं जीत पाई हैं। सिंधु ने ये खिताब दो बार जीता है।
ये इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में साइना की सिंधु पर लगातार दूसरी जीत है। साइना नेहवाल ने इससे पहले पीवी सिंधु को 2017 में खेले गए राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था।
सिंधु पर खिताबी जीत के बाद साइना ने कहा, 'ये सिर्फ एक मैच था। उन्होंने (सिंधु) अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन आज उनका दिन नहीं था।' इस जीत के बाद साइना को 3.35 लाख रुपये का इनाम मिला जबकि उपविजेता रहीं पीवी सिंधु को 1.70 लाख रुपये का इनाम मिला।
सौरभ वर्मा ने जीता पुरुषों का खिताब
इससे पहले सौरभ वर्मा ने पुरुषों के सिंगल्स फाइनल में लक्ष्य सेन को सीधे सेटों में मात देते हुए तीसरी बार राष्ट्रीय खिताब जीता। 2011 और 2017 में भी ये खिताब जीत चुके मध्य प्रदेश के 26 वर्षीय सौरभ ने 17 वर्षीय एशियन जूनियर चैंपियन लक्ष्य सेन के सामने दमदार खेल दिखाया और मुकाबला 21-18, 21-13 से अपने नाम कर दिया।
प्रणव चोपड़ा और चिराग शेट्टी ने जीता पुरुषों का डबल्स
वहीं पुरुषों को डबल्स खिताब दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणव चोपड़ा और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीता, इन दोनों ने फाइनल में टॉप सीड अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन को 21-13 22-20 महज 33 मिनटों में हरा दिया।