PBL: बेंगलुरु को हरा टॉप पर पहुंची कैरोलिना मारिन की टीम हैदराबाद हंटर्स

By IANS | Published: January 12, 2018 11:38 AM2018-01-12T11:38:37+5:302018-01-12T11:42:38+5:30

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में हैदराबाद की टीम बेंगलुरु को हराकर टॉप पर पहुंच गई है

PBL: Hyderabad Hunters reaches on top by beating Bengaluru Blasters | PBL: बेंगलुरु को हरा टॉप पर पहुंची कैरोलिना मारिन की टीम हैदराबाद हंटर्स

हैदराबाद हंटर्स पीबीएल

स्पेन की दिग्गज महिला खिलाड़ी कैरोलिना मारिन की टीम हैदराबाद हंटर्स ने गुरुवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन में बेंगलुरु ब्लास्टर्स को गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में 6-(-1) से मात देते पहला स्थान हासिल कर लिया है। बेंगलुरु की टीम इस मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पाई और हैदराबाद ने उसे पांचों मैचों में मात दी। बेंगलुरु की टीम अपना ट्रम्प मैच भी नहीं जीत पाई और इसी कारण उसे नकारात्मक अंकों में जाना पड़ा। यह इस सीजन का अंतिम लीग मुकाबला था। 

दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद के लिए पिया जेबादिया बेनार्देथ और सात्विकराज रैंकीरेड्डी ने मिश्रित डबल्स मुकाबले में बेंगलुरु के एन. सिक्की रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी को हराकर अपनी टीम को पहला अंक दिलाया। बेनार्देथ और रैंकीरेड्डी ने यह मैच 15-6, 14-15, 15-9 से जीता।  इसके बाद पुरुष सिंगल्स वर्ग के मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-17 हैदराबाद के बी. साई प्रणीथ का सामना वर्ल्ड नंबर-41 बेंगलुरु के वेई फेंग से हुआ। इस मैच में प्रणीथ ने फेंग को 10-15, 15-7, 15-14 से हराया। फेंग ने पहला गेम 15-10 से जीता। प्रणीथ दूसरा गेम 15-7 से जीत मैच को तीसरे गेम में ले गए। इस निर्णायक गेम में फेंक ने करीबी मुकाबले में प्रणीथ को 15-14 से मात दी। 


इसके बाद महिला सिंगल्स वर्ग के मुकाबले में मारिन ने यह मैच 15-9, 15-7 से जीता। वर्ल्ड नम्बर-4 मारिन और वर्ल्ड नंबर-21 क्रिस्टी गिल्मर के बीच पहले गेम में एकतरफा भिड़ंत हुई और मारिन ने यह गेम 15-9 से अपने नाम किया। मध्यांतर तक वह 8-4 से आगे थीं। इसके बाद मारिन 14-7 से आगे थीं लेकिन दो अंक लेते हुए गिल्मर ने नुकसान की भरपाई का प्रयास किया परंतु उनके लिए काफी देर हो चुकी थी।दूसरे गेम में भी मारिन कुछ इसी अंदाज में खेलीं और हाफ टाइम तक 8-5 की बढ़त ली ही। ब्रेक के बाद भी मारिन ने लगातार अंक अर्जित किए और 15-7 से यह गेम जीतते हुए अपनी टीम को एक अंक दिलाया, जिसकी मदद से हैदराबाद की टीम 3-0 से आगे हो गई। 

पुरुष सिंगल्स वर्ग के अगले मुकाबले में हैदराबाद के ली ह्यून इल ने बेंगलुरू के एस.डे को 15-11, 11-15,15-11 से मात दी। यह हैदराबाद का ट्रम्प मैच था जिसे जीतकर उसने दो अंक हासिल करते हुए 5-0 की अजेय बढ़त ले ली थी। गौरतलब है कि पीबीएल में हर टीम का एक मैच ट्रम्प मैच होता है जिसे जीतने पर उसके हिस्से दो अंक आते हैं और हारने पर उसके खाते में एक से अंक काटा जाता है।  बेंगलुरु दिन के आखिरी मुकाबले में भी जीत हासिल नहीं कर सकी। पुरुष डबल्स का यह मैच बेंगलुरु का ट्रम्प मैच था जिसे वो हार गई। हैदराबाद की तरफ से कोर्ट पर उतरी मार्किस किडो और वाई. वाई सियोंग की जोड़ी ने बेंगलुरु के.एस. रांग और माथियास बोए की जोड़ी को 15-10, 11-15, 15-7 से मात देते हुए उसे नकारात्म अंक पहुंचा दिया।

Web Title: PBL: Hyderabad Hunters reaches on top by beating Bengaluru Blasters

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे