जापानी बैडमिंटन खिलाड़ी मोमोटा को अस्पताल से मिली छुट्टी, रोड एक्सीडेंट में हो गई थी ड्राइवर की मौत

By भाषा | Published: January 15, 2020 04:04 PM2020-01-15T16:04:37+5:302020-01-15T16:04:37+5:30

यह दुर्घटना तब हुई जब सोमवार को तड़के कुआलांलपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जाते हुए उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।

Japani shuttler Kento Momota leaves Malaysia hospital | जापानी बैडमिंटन खिलाड़ी मोमोटा को अस्पताल से मिली छुट्टी, रोड एक्सीडेंट में हो गई थी ड्राइवर की मौत

जापानी बैडमिंटन खिलाड़ी मोमोटा को अस्पताल से मिली छुट्टी, रोड एक्सीडेंट में हो गई थी ड्राइवर की मौत

Highlightsशीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा को बुधवार को मलेशिया के अस्पताल से छुट्टी मिल गयी।दो दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में मोमोटा के ड्राइवर की मौत हो गई थी।

शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा को बुधवार को मलेशिया के अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और वह अपने देश जापान के लिये रवाना हो गए। दो दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में उनके ड्राइवर की मौत हो गई थी और वह घायल हो गए थे जिसके उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थे। उनके चेहरे पर और शरीर पर चोटें आयी हैं।

यह दुर्घटना तब हुई जब सोमवार को तड़के कुआलांलपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जाते हुए उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। मलेशिया बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नोर्जा जकारिया ने एएफपी से कहा, ‘‘मोमोटा को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। वह आज सुबह जापान के लिये रवाना हो रहे हैं।’’

मोमोटा ने गहरी रंग की कैप पहनी हुई थी और चेहरा ढका हुआ था। उनके अलावा एक सहायक कोच, फिजियोथेरेपिस्ट और बैडमिंटन अधिकारियों को भी मामूली चोटें लगी हैं। इस दुर्घटना को मोमोटा की इस साल की टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिये बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

जापान बैडमिंटन संघ के महासचिव किन्जी जेनिया ने कहा कि अब मोमोटा 11 मार्च से शुरू होने वाली आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में वापसी की कोशिश करेंगे। पिछले साल मोमोटा ने रिकार्ड 11 खिताब अपनी झोली में डाले थे।

Web Title: Japani shuttler Kento Momota leaves Malaysia hospital

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे