साइना, सिंधु को एक साथ संभालना मुश्किल था: पुलेला गोपीचंद

By भाषा | Published: January 25, 2020 08:09 AM2020-01-25T08:09:46+5:302020-01-25T08:09:46+5:30

Pullela Gopichand: भारतीय बैडमिंटन के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि सिंधु और साइना में से किसी एक को अपना चहेता नहीं चुन सकते

It was tough managing Saina, Sindhu together: Pullela Gopichand | साइना, सिंधु को एक साथ संभालना मुश्किल था: पुलेला गोपीचंद

गोपीचंद ने कहा कि साइना और सिंधु में से किसी एक को चहेता चुनना मुश्किल

Highlightsसाइना ने जब प्रकाश पादुकोण अकादमी से जुड़ने के लिए मेरी अकादमी छोड़ी तो दुख हुआ: गोपीचंदसाइना और सिंधु को बच्चे की तरह माना, कोई एक चहेता नहीं था: गोपीचंद

कोलकाता: भारतीय बैडमिंटन के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने शुक्रवार को यह माना कि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को एक साथ संभालना उनके लिए मुश्किल था और वह इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को अपना चहेता नहीं चुन सकते।

गोपीचंद ने टाटा स्टील साहित्य उत्सव समारोह में कहा, ‘‘मैं सपने में भी यह नहीं कह सकता हूं कि दोनों में से कोई एक मेरा चहेता है। मेरे लिये यह मुश्किल था लेकिन मैं संभालने में सफल रहा। दोनो का सफर अलग-अलग है और दोनों अपने तरीके से चैम्पियन है।’’

गोपीचंद ने एक बार फिर कहा उन्होनें दोनों खिलाड़ियों को अपने बच्चे की तरह माना और तब बुरा लगा जब साइना ने प्रकाश पादुकोण अकादमी से जुड़ने के लिए उनकी अकादमी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं किसी को अपना छात्र बनाता हूं तो उसे अपने बच्चे जैसा मानता हूं। मुझे साइना के अकादमी छोड़ने से काफी पीड़ा हुई। मैं इससे दुखी था। फिर जब मैंने उसे ओलंपिक में देखा तो मुझे लगा कि उसके पास बहुत अच्छा मौका है और फिर मैंने उसे हारते हुए देखा।’’ 

Web Title: It was tough managing Saina, Sindhu together: Pullela Gopichand

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे