फ्रेंच ओपन 2018: पीवी सिंधु के बाद किदांबी श्रीकांत भी दूसरे दौर में, साइना नेहवाल पर अब नजर

By भाषा | Published: October 24, 2018 03:10 PM2018-10-24T15:10:24+5:302018-10-24T15:10:24+5:30

पीवी सिंधु ने गैरवरीय अमेरिका की झांग को महज 34 मिनट में 21-17, 21-8 से मात दी।

french open 2018 pv sindhu and kidambi srikanth into second round | फ्रेंच ओपन 2018: पीवी सिंधु के बाद किदांबी श्रीकांत भी दूसरे दौर में, साइना नेहवाल पर अब नजर

पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

पेरिस, 23 अक्टूबर: भारत के किदांबी श्रीकांत और महिला स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। श्रीकांत ने हॉन्गकॉन्ग के वोंगविंग कि विंसेंट को सीधे गेमों में 21-19, 21-13 से हराया। 

इससे पहले मंगलवार को पीवी सिंधु ने अमेरिका की बेइवान झांग को सीधे गेमों में शिकस्त दी। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने इसके साथ ही डेनमार्क ओपन के पहले दौर में इस अमेरिकी खिलाड़ी से मिली शिकस्त का बदला भी ले लिया। अब भारतीय फैंस की नजर साइना नेहवाल पर हैं जिन्हें बुधवार से अपने अभियान का आगाज करने जा रही हैं। उन्हें अपना पहला मैच सायेना कावाकामी से खेलना है। 

सिंधु ने गैरवरीय झांग को महज 34 मिनट में 21-17, 21-8 से मात दी। इस जीत के साथ उन्होंने झांग के खिलाफ हार-जीत का अपना रिकार्ड सुधारते हुए 3-3 कर लिया।

सिंधु ने शुरूआत से ही आक्रामक रूख अख्तियार किया और 7-4 की बढ़त कायम कर ली। उन्होंने इस बढ़त को 10-6 किया लेकिन झांग ने लगातार पांच अंक जुटाकर ब्रेक के समय स्कोर को 10-11 कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 16 अंक तक काफी कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन सिंधु ने खेल के स्तर को सुधारते हुए गेम को 21-17 से अपने नाम कर लिया। 

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता खिलाड़ी ने दूसरे गेम में झांग को कोई मौका नहीं दिया और गेम को 21-8 से जीतकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। पुरूष युगल में हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी जहां अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी पहले दौर का मैच हारकर बाहर हो गयी। चीन के ली जुंहुई और लियु युनशेन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-14, 21-17 से हराया।

Web Title: french open 2018 pv sindhu and kidambi srikanth into second round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे