नई दिल्ली, 14 अप्रैल: स्टार शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला सिंगल्स के फाइनल में भिड़ेंगी। इन दोनों ही स्टार भारतीय खिलाड़ियों के फाइनल में पहुचंने से भारत का इस इवेंट का गोल्ड और सिल्वर जीतना तय हो गया है। साइना और सिंधु का फाइनल में मुकाबला रविवार को सुबह 4.30 बजे से खेला जाएगा।
खेल के दसवें दिन सिंधु ने सेमीफाइनल में कनाडा की मिशेल को सीधे सेटों में 21-18, 21-8 से मात दी। वहीं साइना नेहवाल ने स्कॉटलैंट की क्रिस्टी गिलमोर को 21-14, 18-21, 21-17 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।
वहीं दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने सेमीफाइनल के राजीव आउसेफ को महज 31 मिनट में 21-10, 21-17 से हरात हुए फाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई से भिड़ंत पक्की कर ली, जिन्होंने सेमीफाइनल में एक और भारतीय एचएस प्रणॉय को 16-21, 21-9, 14-21 से हराया।
वहीं महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा/सिक्की रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराकर इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल जीता।