China Open: साइना नेहवाल पहले दौर में ही हुईं बाहर, 22वीं रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी ने एकतरफा मुकाबले में हराया

By सुमित राय | Published: November 6, 2019 11:23 AM2019-11-06T11:23:20+5:302019-11-06T12:16:26+5:30

दुनिया की 9वें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल को 22वीं रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी यान यान काई ने साइना को खासा परेशान किया।

China Open: Saina Nehwal bows out in the first round after losing to China's Yan Yan Cai | China Open: साइना नेहवाल पहले दौर में ही हुईं बाहर, 22वीं रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी ने एकतरफा मुकाबले में हराया

China Open: साइना नेहवाल पहले दौर में ही हुईं बाहर, 22वीं रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी ने एकतरफा मुकाबले में हराया

Highlightsसाइना नेहवाल चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर होना पड़ा। साइना को एकतरफा मुकाबले में चीन की यान यान काई ने 9-21, 12-21 से मात दी।

खराब फॉर्म से जूझ रहीं लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार को सात लाख डॉलर इनामी चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर होना पड़ा। साइना को पहले दौर में खेले गए एकतरफा मुकाबले में चीन की यान यान काई ने सिर्फ 24 मिनट में सीधे सेटों में 9-21, 12-21 से मात दी।

जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद से 29 साल की साइना अपनी फिटनेस को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। साइना लगातार तीन टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर होने के बाद पिछले महीने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

दुनिया की 9वें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल पूरे मैच के दौरान कंफर्टेबल नहीं दिखीं। 22वीं रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी यान यान काई ने साइना को खासा परेशान किया और उन्हें अंक हासिल नहीं करने दिया।

वहीं पुरुष एकल में साइना के पति और निजी कोच पारुपल्ली कश्यप ने थाईलैंड के सिथिकोम थमासिन के खिलाफ सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की। कश्यप ने थाईलैंड के विरोधी को 43 मिनट में 21-14, 21-3 से हराया। वह दूसरे दौर में सातवें वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से भिड़ेंगे।

प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को वैंग ची लिन और चेंग ची या की चीनी ताइपे की जोड़ी के हाथों 14-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

इससे पहले भारत की अन्य खिलाड़ी और विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को मंगलवार को चीनी ताइपे की पाइ यू पो के खिलाफ 13-21, 21-18, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा था। छठे नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु को पहले दौर में 42वें नंबर की खिलाड़ी पाई यू ने 74 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी थी।

English summary :
Saina Nehwal was knocked out in the first round of the China Open Badminton Tournament on Wednesday. Saina was defeated by Yan Yan Kai of China 9-21, 12-21 in a one-sided match played in the first round.


Web Title: China Open: Saina Nehwal bows out in the first round after losing to China's Yan Yan Cai

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे