भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चीन में खेली जा रही BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में यूएस की झांग बेईवेन को 21-9, 21-15 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला शनिवार को थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से होगा।
वर्ल्ड टूर फाइनल्स में शानदार फॉर्म में चल रही सिंधु इससे पहले अकाने यामागुची और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई यु जिंग को हरा चुकी हैं। सिंधु ने गुरुवार को ताई यु जिंग को 14-21 21-16 21-18 से हराते हुए इस खिलाड़ी के खिलाफ चली आ रही अपनी लगातार छह पराजय का सिलसिला तोड़ा था।
शुक्रवार को चीनी मूल की अमेरिकी खिलाड़ी झांग बेईवेन के खिलाफ भी सिंधु शानदार फॉर्म में दिखीं और सीधे सेटों में 21-9, 21-15 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सिंधु ने झांग के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट में 4-0 की बढ़त बना ली। हालांकि झांग ने जोरदार वापसी करते हुए 5 अंक जुटाए और स्कोर 5-6 कर दिया। लेकिन सिंधु ने झांग की सर्विस तोड़ते हुए 11-8 से बढ़त बना ली। इसके बाद सिंधु ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार 6 अंक जुटाए और स्कोर 17-8 हो गया और फिर उन्हें 21-9 से पहले सेट जीतने में देर नहीं लगी।
दूसरे सेट में भी सिंधु ने जोरदार शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद हालांकि झांग ने फिर से वापसी करते हुए स्कोर 4-6 कर दिया और स्कोर 9-11 किया। लेकिन सिंधु ने बढ़त बना रखी और पहले 13-9 और फिर 18-12 की बढ़त लेते हुए अंत में 21-15 से सेट और मैच दोनों अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में इंतानोन से भिड़ंत पक्की कर ली।