अगर आपके पास 4 लाख रुपये का है बजट तो खरीद सकते हैं ये कारें  

By रामदीप मिश्रा | Published: October 25, 2018 02:08 PM2018-10-25T14:08:20+5:302018-10-25T14:08:20+5:30

Top 5 Car under 4 lac: अगर आप हैचबैक कार खरीदने का मन मना रहे हैं और आपके पास चार लाख रुपये का बजट है तो इस समय बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं।

you can buy low budget hyundai santro and Maruti Suzuki Alto K10 CNG | अगर आपके पास 4 लाख रुपये का है बजट तो खरीद सकते हैं ये कारें  

अगर आपके पास 4 लाख रुपये का है बजट तो खरीद सकते हैं ये कारें  

अगर आप हैचबैक कार खरीदने का मन मना रहे हैं और आपके पास चार लाख रुपये का बजट है तो इस समय बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं। हालांकि कई बार आप ऑप्शन को सिलेक्ट करने के दौरान असमंजस में फंस जाते हैं, जिससे आप अपने मुताबिक कार नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में आप इन दो कारों को खरीदने की सोच सकते हैं। 

Hyundai Santro हाल ही हुई लॉन्च

दरअसल, लंबे इंतजार के बाद Hyundai Santro ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार उतारी है, जिसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस नई Hyundai Santro कार का बेस Era वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपए रखी गई है। हालांकि टॉप-एंड Asta (मेनुअल) वेरिएंट की कीमत 5.45 लाख रुपये रखी गई। यह कार Hyundai Santro चार वेरिएंट - Era, Magna, Sportz और Asta में उपलब्ध रहेगी।

अगर फीचर की बात करें तो कार के सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर में शामिल किया गया है। कार के टॉप-एंड Asta वेरिएंट में डुअल एयरबैग लगा होगा। इसके अलावा कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक से लैस होगा। नई Hyundai Santro 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। वहीं, 1.1-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है। ये इंजन 68 बीएचपी का पावर जेनेरेट करता है। कंपनी इस कार के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन दे रही है। सीएनजी वाली Hyundai Santro 58 बीएचपी का पावर देगी। 

Alto K10 CNG के बार में भी सोच सकते हैं

इस कार के अलावा आप मारुति सुजुकी के Alto सीरीज की Alto K10 CNG को लेकर एकबार सोच सकते हैं। बता दें, Alto सीरीज को भारतीय बाज़ार में आए करीब एक दशक से ज्यादा हो गया है। इसलिए ग्राहक इसपर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं। इसकी कीमत 4.16 लाख रुपये से लेकर 4.18 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।   

इस Maruti Suzuki Alto K10 CNG कार में 998 सीसी का इंजन लगा है 58 बीएचपी का पावर और 78Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ये कार 32.26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

English summary :
If you are planning to buy a hatchback car and you have a budget of four lakh rupees then there are many options available in the market at this time. Sometimes you get stuck while selecting the option, inthis situation we are sharing top 5 low budget car features, specification, model images, price in hindi.


Web Title: you can buy low budget hyundai santro and Maruti Suzuki Alto K10 CNG

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे