सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा एक्टिवा को टक्कर देंगे यमाहा के ये स्कूटर, मिलेगा ज्यादा माइलेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2019 05:42 PM2019-12-20T17:42:50+5:302019-12-20T17:42:50+5:30

इन दोनों स्कूटर्स की लॉन्चिंग के साथ ही यामाहा का BS-6 वाहनों का पोर्टफोलियो सबसे बड़ा हो गया है। 1 अप्रैल 2020 से कोई भी BS-4 वाहन नहीं बेचे जा सकेंगे।

Yamaha unveils Ray ZR and Ray ZR Street Rally scooters here's all you need to know | सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा एक्टिवा को टक्कर देंगे यमाहा के ये स्कूटर, मिलेगा ज्यादा माइलेज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदोनों स्कूटर में 'क्वाइट इंजन स्टार्ट' तकनीक दी गई है।यह होंडा के साइलेंट स्टार्ट सिस्टम जैसा है।

ऑटो सेक्टर के लिए साल 2019 भले ही कुछ खास नहीं रहा लेकिन मंदी के बाद भी हुए बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि 125 सीसी वाले प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट की बिक्री बढ़ी है। यमाहा ने भी इसे देखते हुए 125 सीसी वाले दो नए स्कूटर पेश किये। दोनों ही स्कूटर में BS-6 इंजन दिया गया है। इन्हें फीसनो और रे जेड नाम दिया गया है। इनकी शुरुआती कीमत 66,430 रुपये एक्स शोरूम रखी गयी है।

यमाहा  के RayZ 125 स्कूटर को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा जबकि फसीनो एक रेट्रो लुक वाला यूनिसेक्स स्कूटर है। RayZ 125 मस्कुलर लुक दिया गया है। दोनों में एक जैसा इंजन दिया गया है लेकिन दिखने में दोनों बिल्कुल अलग हैं। इस स्कूटर में 58 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इन नए स्कूटर में 16 परसेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। 

दोनों स्कूटर में 'क्वाइट इंजन स्टार्ट' तकनीक दी गई है। यह होंडा के साइलेंट स्टार्ट सिस्टम जैसा है। भारतीय बाजार में इनकी टक्कर होंडा की एक्टिवा (Honda Activa 125), हीरो की मजेस्ट्रो (Hero Maestro Edge 125) से होगी। 

इन दोनों स्कूटर्स की लॉन्चिंग के साथ ही यामाहा का BS-6 वाहनों का पोर्टफोलियो सबसे बड़ा हो गया है। 1 अप्रैल 2020 से कोई भी BS-4 वाहन नहीं बेचे जा सकेंगे। आने वाले समय में सभी बड़े दोपहिया निर्माता ब्रैंड्स अपने BS6 प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेंगे। हीरो और टीवीएस भी BS6 प्रॉडक्ट्स लाने की घोषणा कर चुके हैं। कंपनी ने BS-6 इंजन वाली बाइक MT15 भी पेश की।

Web Title: Yamaha unveils Ray ZR and Ray ZR Street Rally scooters here's all you need to know

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे