होंडा एक्टिवा 5G स्कूटी का लिमिटेड एडिशन, ड्यूल टोन कलर उपलब्ध

By रजनीश | Updated: May 25, 2019 18:51 IST2019-05-25T18:51:54+5:302019-05-25T18:51:54+5:30

आकर्षक ब्लैक रिम के साथ आने वाली इस एक्टिवा 5G स्कूटी  के लिमिटेड एडिशन के पावरट्रेन, सस्पेंशन और फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Upcoming Honda Activa 5G Limited Edition to Be Launched Soon | होंडा एक्टिवा 5G स्कूटी का लिमिटेड एडिशन, ड्यूल टोन कलर उपलब्ध

यह नई स्कूटी सिल्वर और ब्लैक या पर्ल व्हाइट और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगी।

होंडा जल्द ही एक्टिवा 5G स्कूटी का लिमिटेड एडिशन लाने वाला है। इसका लिमिटेड एडिशन वर्जन दो अलग ड्यूल-टोन कलर के साथ आएगा। खबरों की माने तो कुछ सेलेक्टेड होंडा टू-व्हीलर डीलरशिप्स ने नए होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड वेरियंट की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस लिमिटेड एडिशन स्कूटी की डिलीवरी जून 2019 के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है।

यह नई स्कूटी सिल्वर और ब्लैक या पर्ल व्हाइट और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगी। इस स्पेशल एडिशन वेरियंट में थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा कोई बड़े मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन वेरियंट के फ्रंट अपैरन और मडगार्ड में ग्राफिक्स मिलेंगे। साइड पैनल में भी ग्राहकों को पिन-स्ट्रिप जैसे ग्राफिक्स मिलेंगे। 

आकर्षक ब्लैक रिम के साथ आने वाली इस एक्टिवा 5G स्कूटी  के लिमिटेड एडिशन के पावरट्रेन, सस्पेंशन और फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन में 109.19cc का इंजन होगा। यह इंजन 7.85 bhp का पावर और 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही, इसमें V-मैटिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो नए वेरियंट के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। जबकि इस स्कूटर के रियर में होंडा का कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है। होंडा एक्टिवा 5G ड्यूल-टोन एडिशन में एलईडी हेडलैंप, पोजिशन लैंप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। 

एनालॉग काउंटर स्पीड को डिस्प्ले करता है, जबकि डिजिटल स्क्रीन घड़ी, ओडोमीटर और सर्विस ड्यू इंडीकेटर को डिस्प्ले करता है। 

Web Title: Upcoming Honda Activa 5G Limited Edition to Be Launched Soon

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bikeबाइक