UBER शुरू करेगा हवाई टैक्सी सेवा, बस एक बटन दबाकर बुला सकेंगे आप

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 30, 2018 07:26 PM2018-08-30T19:26:44+5:302018-08-30T19:26:44+5:30

अमेरिका में इस सेवा के लिए दो शहरों डलास और लॉस एंजिलिस को चुना गया है। चुने गये पांचों देशों में से किसी एक शहर का चयन किया जाएगा।

uber announces launch of Uber Air City | UBER शुरू करेगा हवाई टैक्सी सेवा, बस एक बटन दबाकर बुला सकेंगे आप

UBER शुरू करेगा हवाई टैक्सी सेवा, बस एक बटन दबाकर बुला सकेंगे आप

नई दिल्ली, 30 अगस्त: एप आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर अपनी अत्याधुनिक हवाई टैक्सी सेवा ‘उबर एलीवेट’ देश में शुरू करने पर विचार कर रही है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि अमेरिका के बाहर इस सेवा को शुरू करने के लिए भारत समेत जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और फ्रांस का चयन किया है।

अमेरिका में इस सेवा के लिए दो शहरों डलास और लॉस एंजिलिस को चुना गया है। चुने गये पांचों देशों में से किसी एक शहर का चयन किया जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि हवाई टैक्सी की परीक्षण उड़ान 2020 में परिचालित हो जाएगी। उसे इन तीनों शहरों में 2023 तक व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है।

उबर एविएशन प्रोग्राम्स के प्रमुख एरिक एलिसन ने कहा, ‘‘अपने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार जहां आप महज एक बटन दबाकर उड़ान बुला सकेंगे, के मद्देनजर हमने पांच ऐसे देशों को चुना है जहां उबर एयर परिवहन का स्वरूप बदल सकेगी और हमारी प्रौद्योगिकी नयी ऊंचाइयां पा सकेगी।’’

उबर ने कहा कि मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे भारतीय शहर विश्व के सबसे घने शहरों में से हैं और इन शहरों में कुछ किलोमीटर जाने में भी घंटों लग जाते हैं।

Web Title: uber announces launch of Uber Air City

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे