टीवीएस अपाचे और सुजुकी जिक्सर को लेकर हैं कंफ्यूज, तो यहां देखिए कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतरीन

By रजनीश | Published: March 8, 2020 03:22 PM2020-03-08T15:22:16+5:302020-03-08T15:22:16+5:30

आप अपने लिए एक शानदार लुक और दमदार पावर वाली बाइक खरीदना चाहते हैं और कुछ बाइक्स को लेकर आप कन्फ्यूज हैं तो हम आपको बात रहे हैं दो दमदार बाइक्स के फीचर्स..

tvs apache rtr 160 4v bs6 vs suzuki gixxer bs6 specifications and price comparision | टीवीएस अपाचे और सुजुकी जिक्सर को लेकर हैं कंफ्यूज, तो यहां देखिए कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतरीन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे दोनों ही बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।जिक्सर की दिल्ली एक्स-शोरूम में कीमत 1.11 लाख रुपये है। टीवीएस के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,00,950 रुपये है।

आप भी खरीदना चाहते हैं पावरफुल बाइक और सुजुकी की जिक्सर और टीवीएस की अपाचे को लेकर कनफ्यूजन में हैं तो हम आपको इन दोनों बाइक्स के खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। पहली बात ये जानकर बेफिक्र हो जाइए की दोनों ही बाइक BS6 इंजन के साथ आती हैं। ये दोनों सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer)  और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V) बाइक्स हैं। 

ये दोनों ही बाइक्स लुक के मामले में शानदार हैं और साथ ही इनमें पावरफुल इंजन भी दिया गया है। इन दोनों ही बाइक को BS6 में अपग्रेड किए जाने के बाद कहा जा रहा है कि इनका माइलेज पहले से ज्यादा है। तो चलिए जानते हैं इन बाइक्स की कीमत, फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में...

इंजन
सुजुकी जिक्सर में पावरफुल BS6 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI, SOHC इंजन दिया गया है। टीवीएस अपाचे RTR 160 4V में BS6 एमिशन वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड SI इंजन दिया गया है।
 
परफॉर्मेंस
सुजुकी जिक्सर का इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस अपाचे का इंजन 8250 आरपीएम पर 16.02 PS की पावर और 7250 आरपीएम पर 14.12Nm का टॉर्क जनरेट करता है।


 
गियर और ब्रेकिंग
सुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे दोनों ही बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इन दोनों ही बाइक्स में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। सुजुकी जिक्सर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं अपाचे के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

जिक्सर की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1335 मिलीमीटर है जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। टीवीएस अपाचे की लंबाई 1050 मिलीमीटर, ऊंचाई 2035 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है जबकि, इसका व्हीलबेस 1357 मिलीमीटर है।

सस्पेंशन
जिक्सर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है और इसके इसके रियर में स्विंग आर्म मोनोशॉक यूनिट दी गई है। अपाचे के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत
कीमत की बात करें जिक्सर की दिल्ली एक्स-शोरूम में कीमत 1.11 लाख रुपये है। टीवीएस के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,00,950 रुपये है और इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,04,000 रुपये है।

Web Title: tvs apache rtr 160 4v bs6 vs suzuki gixxer bs6 specifications and price comparision

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे