Tata Tigor Buzz एडिशन डीलरशिप पर आया नज़र, लॉन्च जल्द

By सुवासित दत्त | Published: June 5, 2018 12:47 PM2018-06-05T12:47:42+5:302018-06-05T12:47:42+5:30

Tata Tigor Buzz के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Tata Tigor Buzz Edition Spotted At A Dealership; Launch Soon | Tata Tigor Buzz एडिशन डीलरशिप पर आया नज़र, लॉन्च जल्द

Tata Tigor Buzz एडिशन डीलरशिप पर आया नज़र, लॉन्च जल्द

HighlightsTata Tigor Buzz के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।कार में 1.2-लीटर, Revotron पेट्रोल और 1.5-लीटर Revotorq डीज़ल इंजन लगा होगाTata Tigor Buzz एक लिमिटेड एडिशन कार होगी

टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान Tata Tigor के Buzz एडिशन को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Tata Tigor Buzz के लॉन्च की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन, ये कार कंपनी के डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो चुकी है। ये एक लिमिटेड एडिशन कार होगी।

Tata Motors ने महाराष्ट्र सरकार से मिलाया हाथ, मिलकर चलाएंगे 1000 इलेक्ट्रिक व्हीकल

Tata Tigor Buzz तीन ग्रेड में उपलब्ध होगी जिसे XE, XM और XT नाम दिया जाएगा। कीमत के मामले में ये स्पेशल एडिशन कार अपने स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले करीब 40,000 रुपये महंगी हो सकती है। Tata Tigor Buzz में पियानो ब्लैक ORVM और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ लगाया जाएगा। कार में नया एलॉय व्हील भी लगाया जाएगा। कार के अंदर एसी वेंट्स पर स्पोर्टी रेड एक्सेंट दिए गए हैं। कार में ConnectNext इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जिसमें AM/FM, यूएसबी, iPod और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा होगी।

Tata Tigor Buzz csx 3-डी स्टाइल हेडलैंप, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट, एलईडी टेल-लैंप, एलईडी हाई माउंट स्टॉप लैंप, टाटा ज्यूक कार ऐप, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और पार्क असिस्ट सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

20 साल बाद बंद हुआ Tata Indica और Indigo का प्रोडक्शन

Tata Tigor Buzz के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में 1.2-लीटर, Revotron पेट्रोल और 1.5-लीटर Revotorq डीज़ल इंजन लगा होगा। कार का पेट्रोल इंजन 84 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देता है वहीं, इसका डीज़ल इंजन 69.04 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा।

Web Title: Tata Tigor Buzz Edition Spotted At A Dealership; Launch Soon

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे