टाटा मोटर्स 2019 के मध्य तक पेश करेगी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज

By भाषा | Published: February 26, 2019 12:53 PM2019-02-26T12:53:57+5:302019-02-26T12:53:57+5:30

अल्ट्रोज के शुरुआती मॉडल को 45एक्स कॉन्सेप्ट के तौर पर 2018 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। आगामी जिनेवा मोटर्स शो-2019 में इसे पूर्ण तौर पर पेश किया जाएगा।

Tata Motors in mid 2019 to launch premium hatchback Altroz | टाटा मोटर्स 2019 के मध्य तक पेश करेगी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज

टाटा मोटर्स 2019 के मध्य तक पेश करेगी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज

कार कंपनी टाटा मोटर्स की योजना 2019 के मध्य तक अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज पेश करने की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अल्ट्रोज के शुरुआती मॉडल को 45एक्स कॉन्सेप्ट के तौर पर 2018 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। आगामी जिनेवा मोटर्स शो-2019 में इसे पूर्ण तौर पर पेश किया जाएगा।’’ 

यह कार बाजार में मारुति सुजुकी के बलेनो, हुंदै के आई20 और होंडा जैज से टक्कर लेगा। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 5.45 लाख से 9.34 लाख रुपये के बीच होगी।

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि यह नया मॉडल प्रीमियम हैचबैक श्रेणी को पुनर्भाषित करने में सक्षम है। अपने उपभोक्ताओं के लिए यह उत्पाद पेश करने को लेकर हम काफी रोमांचित हैं और हमारी योजना 2019 के मध्य तक इसे बाजार में उतारने की है।

Web Title: Tata Motors in mid 2019 to launch premium hatchback Altroz

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे