Tata Hexa का नया XM+ वेरिएंट लॉन्च, कीमत 15.27 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: October 9, 2018 10:13 AM2018-10-09T10:13:17+5:302018-10-09T10:13:17+5:30

Tata Hexa XM+ के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं है।

Tata Hexa XM+ Variant Launched; Priced At ₹ 15.27 Lakh | Tata Hexa का नया XM+ वेरिएंट लॉन्च, कीमत 15.27 लाख रुपये

Tata Hexa का नया XM+ वेरिएंट लॉन्च, कीमत 15.27 लाख रुपये

त्योहारों के मद्देनज़र लगभग हर कार कंपनी इस मौके को भुनाना चाहती है। ऐसे में टाटा मोटर्स ने Tata Hexa के नए XM+ वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में उतारा है। Tata Hexa XM+ की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 15.27  लाख रुपये रखी गई है। इस वेरिएंट में अतिरिक्त फीचर्स के साथ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

Tata Hexa XM+ वेरिएंट में नया 16-इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। इसके अलावा ये कार अब नए चारकोल ग्रे कलर स्कीम में भी उपलब्ध होगी। कार में फॉग लैंप और रिवर्स सेंसर और कैमरा भी लगाया गया है। Tata Hexa XM+ वेरिएंट में इलेक्ट्रिक विंग मिरर लगा होगा जिसे कार के अंदर से एडजस्ट किया जा सकेगा। केबिन में सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस वेरिएंट में फुली ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल और डुअल एसी लगाया गया है।

Tata Hexa XM+ के लॉन्च पर एस.एन बर्मन, वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग एंड कंज्यूमर सपोर्ट - पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स) ने कहा, 'हम ग्राहकों के लिए लगातार अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव कर रहे हैं। हम लगातार नए प्रोडक्ट्स और वेरिएंट्स बाज़ार में लॉन्च कर रहे हैं। इसी सिलसिले में Tata Hexa XM+ को भी लॉन्च किया गया है। हमें विश्वास है कि ये नया वेरिएंट Tata Hexa के लिए फायदेमंद साबित होगा।'

Tata Hexa XM+ में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। Tata Hexa XM+ वेरिएंट में 8 एंबिएंट मूड लाइटिंग, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, ऑप्शनल इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगाया गया है।

Tata Hexa XM+ के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं है। Tata Hexa 2.2-लीटर इंजन से लैस है जो 154 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

Web Title: Tata Hexa XM+ Variant Launched; Priced At ₹ 15.27 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे