टीवीएस, हीरो, बजाज की हालत खराब, सिर्फ सुजुकी मोटरसाइकल को राहत

By भाषा | Published: December 2, 2019 04:31 PM2019-12-02T16:31:05+5:302019-12-02T16:31:05+5:30

दो पहिया वाहनों की बिक्री में नवंबर महीने में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दो पहिया और चार पहिया वाहन निर्माताओं में कुछ कंपनियों को छोड़ दें तो अधिकांश की बिक्री में कमी है। हालांकि 11 महीनों से चली आ रही मंदी के बीच अक्टूबर महीने के त्योहारी सीजन में बाइक और कार की बिक्री में थोड़ा सुधार दिखा था लेकिन नवंबर के आंकड़े कंपनियों को चिंता में डालने वाले हैं।

Suzuki Motorcycle sales up 23.29 per cent and hero tvs bajaj down | टीवीएस, हीरो, बजाज की हालत खराब, सिर्फ सुजुकी मोटरसाइकल को राहत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदेश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 15.31 प्रतिशत घटकर 5,16,775 वाहन रही। कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 15.82 प्रतिशत घटकर 5,05,994 वाहन रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 6,01,045 वाहन थी।

सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को कहा कि नवंबर माह में उसकी बिक्री 23.39 प्रतिशत बढ़कर 69,755 मोटरसाइकिल तक पहुंच गई। एसएमआईपीएल ने यहां जारी वक्तव्य में कहा कि एक साल पहले नवंबर में उसने 56,531 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर माह के दौरान 60,855 इकाई रही। इससे पहले नवंबर 2018 में यह 53,058 इकाई रही थी। यह वृद्धि 14.69 प्रतिशत की रही।

एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘सुजूकी ने त्योहारी मौसम के बाद भी बिक्री में वृद्धि का क्रम जारी रखा है।’’ उन्होंने कहा कि पुराने सुजूकी वाहनों की मांग को ध्यान में रखते हुये कंपनी ने इस्तेमाल की गई दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में भी कदम रखा है। इस व्यवसाय के लिये कंपनी ने बेंगलूरू, एजल और सूरत में शोरूम खोला है।

Hero
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 15.31 प्रतिशत घटकर 5,16,775 वाहन रही। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी की कुल बिक्री 6,10,252 वाहन थी। समीक्षावधि में कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4,79,200 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि में बिके 5,43,982 वाहन की तुलना में कम है। वहीं स्कूटर की बिक्री 37,575 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 66,270 वाहन थी।

कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 15.82 प्रतिशत घटकर 5,05,994 वाहन रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 6,01,045 वाहन थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 10,781 वाहन रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 9,207 वाहन था। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2019 में रिकॉर्ड त्यौहारी खुदरा बिक्री की है। कंपनी बीएस-6 वाहनों की आसानी से बाजार में पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने बीएस-6 मानक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आईस्मार्ट की खुदरा बिक्री शुरू कर दी है। साथ ही कंपनी ने बीएस-6 वाहनों का उत्पादन बढ़ा दिया है।

TVS
दोपहिया-तिपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में 16.64 प्रतिशत घटकर 2,66,582 वाहन रही। इससे पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 3,19,965 वाहन थी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी दोपहिया वाहन बिक्री 2,49,350 वाहन रही जो इससे पिछले साल की इसी अवधि की 3,07,142 वाहन बिक्री के मुकाबले 18.81 प्रतिशत कम है। कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री समीक्षावधि में 1,91,222 वाहन रही जो पिछले साल नवंबर की 2,60,253 वाहन वाहन बिक्री से 26.52 प्रतिशत कम है। इस दौरान कंपनी का निर्यात 27 प्रतिशत बढ़कर 74,060 वाहन रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 58,476 वाहन रहा था।

Bajaj
बजाज आटो की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 0.9% गिर कर 4,03,223 इकाई रही। कंपनी ने गत वर्ष इसी माह 4,06,930 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बीएसई एक्चेंज को सोमवार को सूचित किया कि नवंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 2,07,775 रही। यह पिछले वर्ष इसी माह हुई 2,34,818 इकाई की बिक्री की तुलना में 11.5 कम है।

इस दौरान इसकी मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 3,43,446 इकाई रही जो पिछले वर्ष नवंबर के 3,46,544 इकाई की तुलना में 0.8% कम है। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री घट कर 59,777 इकाई रही। यह आंकड़ा एक साल पहले 60,386 वाहन का था। कंपनी ने बताया कि इस बार नवंबर में उसने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया। गत वर्ष नवंबर में निर्यात का आंकड़ा 1,72,112 इकाई था।

Web Title: Suzuki Motorcycle sales up 23.29 per cent and hero tvs bajaj down

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे