खरीदने से पहले जान लें बजाज पल्सर या सुजुकी जिक्सर कौन सी है बेस्ट 150cc बाइक

By रजनीश | Published: March 5, 2020 12:09 PM2020-03-05T12:09:03+5:302020-03-05T12:09:03+5:30

लोगों की पसंद और जरूरत के मुताबिक दो-पहिया निर्माता कंपनियां कई तरह के मॉडल और स्पेसिफिकेशन वाली बाइक्स बनाती हैं। इसमें कम्यूटर सेगमेंट से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक शामिल होती हैं। ऐसे में यदि आपकी पसंद में कम्यूटर सेगमेंट से ऊपर की बाइक है तो पल्सर और जिक्सर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं।

suzuki gixxer b6 vs bajaj pulsar 150 b6 150cc best bike | खरीदने से पहले जान लें बजाज पल्सर या सुजुकी जिक्सर कौन सी है बेस्ट 150cc बाइक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसुजुकी जिक्सर में 155cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन दिया है।बजाज पल्सर 150 में 149.5cc इंजन दिया गया है।

आप बाइक खरीदना चाहते हैं और सामान्य से थोड़ा ज्यादा पॉवरफुल बाइक का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको बजट रेंज में आने वाली दो बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। इन दोनों ही बाइक्स को लोगों ने काफी पसंद भी किया। एक बार फिर से इन दोनों बाइक्स की चर्चा इस वजह से हुई क्योंकि अब ये नए BS6 इंजन के साथ मौजूद हैं। एक बाइक है सुजुकी की जिक्सर (Gixxer) और दूसरी बजाज की पल्सर 150 है। कई मामलों में ये दोनों बाइक्स एक दूसरे की कॉम्पिटीटर है.. तो चलिए करते हैं इनके फीचर्स की तुलना-

पावर और स्पेशिफिकेशन
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में सुजुकी जिक्सर में 155cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन दिया है जो कि 8000 Rpm पर 13.4 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 13.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गियर के साथ आती है। बजाज पल्सर 150 में 149.5cc इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 13.80 Hp की पावर और 6500 Rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन 
डाइमेंशन की बात करें तो नई जिक्सर की लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 800 mm, ऊंचाई 1035 mm, व्हीलबेस 1335 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, सीट की ऊंचाई 795 mm, कर्व वेट 141 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 B6 की लंबाई 2055 mm, ऊंचाई 1060 mm, चौड़ाई 755mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, व्हीलबेस 1320 mm, वजन 148 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर का है। 

ब्रेकिंग
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो जिक्सर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक है। जिक्सर के सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डंप्ड सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म टाइप, मोनो सस्पेंशन है। पल्सर 150 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm के ड्रम/डिस्क ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में पल्सर 150 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 5 वे एडजेस्टेबल, नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन है।

कीमत
अब अंत में बात करें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे इनकी कीमत के बारे में तो जहां जिक्सर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,11,871 रुपये है और बजाज पल्सर 150 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 94,957 रुपये है। 

Web Title: suzuki gixxer b6 vs bajaj pulsar 150 b6 150cc best bike

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे