Suzuki Burgman Street 19 जुलाई को होगी भारत में लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत

By सुवासित दत्त | Published: July 3, 2018 03:58 PM2018-07-03T15:58:54+5:302018-07-03T15:58:54+5:30

Suzuki Burgman Street देश का पहला स्कूटर है जिसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा होगा।

Suzuki Burgman Street Set To Launch On July 19, 2018 | Suzuki Burgman Street 19 जुलाई को होगी भारत में लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत

Suzuki Burgman Street 19 जुलाई को होगी भारत में लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया 19 जुलाई को Suzuki Burgman Street को भारत में लॉन्च करने जा रही है। Suzuki Burgman Street को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। ये कंपनी का फ्लैगशिप स्कूटर है जिसे कंपनी की प्रोडक्ट लाइन-अप में Suzuki Access 125 से ऊपर रखा जाएगा।

Suzuki Intruder Vs Bajaj Avenger 180: जानें इन दोनों बाइक्स के बीच क्या है अंतर

Suzuki Burgman Street भारत का पहला मैक्सी-स्कूटर है। Suzuki Burgman Street की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 70,000 रुपये के आसपास बताई जा रही है। ये Suzuki Access 125 SE से करीब 7 से 10 हज़ार रुपये महंगा होगा। Suzuki Burgman Street में 124.3 सीसी, एयर कूल्ड इंजन लगा है। ये इंजन 8.6 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का टॉर्क देता है। ग्लोबल मार्केट में Suzuki Burgman Street कई इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

नई Suzuki Burgman 125 की बुकिंग भारत में शुरू, Honda Activa 125 से होगा मुकाबला

Suzuki Burgman Street में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। साथ ही इस स्कूटर को CBS (Combined Braking System) से भी लैस किया गया है। Suzuki Burgman Street को यूनिक लुक देने के लिए इसमें बड़ा एप्रन और विंडस्क्रीन लगाया गया है।

Suzuki Access 125 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, CBS से है लैस

Suzuki Burgman Street देश का पहला स्कूटर है जिसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा होगा। इस स्कूटर में एलईडी टेललैंप, मल्टी फंक्शन की स्लॉट और एक 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।

Web Title: Suzuki Burgman Street Set To Launch On July 19, 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे