अपाचे, KTM की कीमत में खरीदें BMW की दमदार बाइक, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2019 12:47 PM2019-12-23T12:47:00+5:302019-12-23T12:47:00+5:30

BMW की बाइक्स में बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए 300 mm की फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm की रियर डिस्क ब्रेक दी गई है। इसके अलावा इसमें ड्युअल चैनल ABS दिया गया है।

Rs 1 Lakh Worth Discount On BMW G310 R G310 GS In December 2019 | अपाचे, KTM की कीमत में खरीदें BMW की दमदार बाइक, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबीएमडब्ल्यू की बाइक में कुछ पार्ट्स टीवीएस अपाचे RR 310 वाले इस्तेमाल किये गए हैं।बीएमडब्ल्यू की इन बाइक की टक्कर KTM की ड्यूक, बजाज की डोमिनॉर 400, यमाहा की YZF R3, कावासाकी निंजा 300 से है।

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW की मोटरसाइकल डिविजन अपने पॉपुलर बाइक G 310 R और G 310 GS पर डिस्काउंट दे रही है। ये दोनों ही एडवेंचर बाइक हैं। इनकी कीमत क्रमश: 2.99 लाख और 3.49 रुपये है। दोनों बाइक्स की बताई गई कीमत एक्श शोरूम प्राइज है ऑन रोड कीमत अलग-अलग राज्यों के मुताबिक अलग हो सकती है।

साल के अंत में मिलने वाले इस डिस्काउंट में एक साल का एंश्योरेंस, फ्री रोड टैक्स और कम ब्याज दर शामिल है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। और ये ऑफर दोनों ही बाइक्स के लिये हैं।

BMW की 310 बाइक 313 सीसी इंजन क्षमता के साथ आने वाली लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक इंजन वाली बाइक है। दोनों ही बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इनमें सस्पेंशन के लिये रियर में मोनो-शॉक सेटअप दिया गया है।

बाकी फीचर की बात करें तो इनमें बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए 300 mm की फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm की रियर डिस्क ब्रेक दी गई है। इसके अलावा इसमें ड्युअल चैनल ABS दिया गया है। यह बाइक टीवीएस कंपनी के साथ मिलकर बनाई गई थी।

बीएमडब्ल्यू की बाइक में कुछ पार्ट्स टीवीएस अपाचे RR 310 वाले इस्तेमाल किये गए हैं। बीएमडब्ल्यू की इन बाइक की टक्कर KTM की ड्यूक, बजाज की डोमिनॉर 400, यमाहा की YZF R3, कावासाकी निंजा 300 से है। BMW G 310 S की टक्कर भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की हिमालयन और कावासाकी की Versys X300 से है।

Web Title: Rs 1 Lakh Worth Discount On BMW G310 R G310 GS In December 2019

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे