Renault ने लॉन्च की 5 लाख में 7 सीटर कार 'ट्रिबर', बढ़ा दी मारुति सुजुकी, महिंद्रा की चिंता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 28, 2019 01:22 PM2019-08-28T13:22:37+5:302019-08-28T13:22:37+5:30

रेनॉ की 7 सीटर कार ट्रिबर के लॉन्च होने कुछ दिन पहले ही मारुति सुजुकी ने XL-6 कार लॉन्च किया है। मारुति की इस 6 सीटर कार में भले ही 7 लोगों के बैठने की जगह नहीं है लेकिन एमपीवी कैटेगरी में मजबूती से जगह बना रही है।

Renault Triber launch today, 7-seater car in Rs 5 lakh | Renault ने लॉन्च की 5 लाख में 7 सीटर कार 'ट्रिबर', बढ़ा दी मारुति सुजुकी, महिंद्रा की चिंता

रेनॉ की ट्रिबर 4 वैरियंट में उपलब्ध है।

Highlightsरेनॉ ट्रिबर में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। रेनॉ ट्रिबर को सिर्फ पेट्रोल मॉडल के साथ ही लॉन्च किया गया है।

कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) ने अपनी 7 सीटर एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) ट्रिबर (Triber) को आज भारत में लॉन्च कर दिया। कार को सबसे खास इसकी कीमत बनाती है। कंपनी ने इस 4.95 लाख रुपये में लॉन्च किया है।

रेनॉ ट्रिबर को सिर्फ पेट्रोल मॉडल के साथ ही लॉन्च किया गया है। दूसरी खासियत कार की सीट हैं। इसकी सीट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जरूरत के हिसाब से इन्हें फोल्ड किया जा सकता है। जगह की ज्यादा जरूरत महसूस होने पर इन्हें निकाला भी जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से अडजस्ट किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने सीट्स के चार मोड बताए हैं। जिन्हें वीडियो में देखा जा सकता है।

SUV जैसी दिखने वाली रेनॉ की ट्रिबर 4 वैरियंट के साथ ही 5 रंगों में उपलब्ध है। इस कार के फ्रंट और रियर हिस्से में फॉक्स स्किड प्लेट्स दी गई हैं जो इसे एसयूवी जैसा लुक देती हैं। कार के सभी वैरियंट की कीमत RXE (4.95 लाख), RXL (5.49 लाख), RXT (5.99 लाख), और RXZ (6.49 लाख) है।

कार के भीतर हिस्से में ड्युअल टोन डैशबोर्ड, 3 स्पोक स्टीयरिंग वील और 3.5 इंज स्क्रीन वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 8 इंच का इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। तीसरी रो के पैसेंजर के लिए भी एसी वेंट्स दिया गया है।   

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की 6 सीटर प्रीमियम कार XL6, कम कीमत मे लें इनोवा का मजा

सेफ्टी फीचर्स पर गौर करें तो ड्युअल एयरबैग्स, ईबीडी-एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट जैसे अधिकतर सुविधाएं दी गई हैं। कार के टॉप वैरियंट में चार एयरबैग्स दिये गए हैं।

रेनॉ ट्रिबर में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन कार को 72 पीएस की पॉवर और 96 एनएम तक का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

Web Title: Renault Triber launch today, 7-seater car in Rs 5 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे