1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी Renault की क्विड, इतनी बढ़ेगी कीमत

By भाषा | Published: March 25, 2019 04:05 PM2019-03-25T16:05:04+5:302019-03-25T16:05:04+5:30

Renault कंपनी क्विड की हैचबैक को 0.8 लीटर और एक लीटर पावरट्रेन के मैनुअल और आटोमेटेड ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध कराती है। दिल्ली शोरूम में क्विड की कीमत 2.66 लाख से 4.63 लाख रुपये के बीच है।

Renault to increase Kwid prices by up to 3 percent from April in India | 1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी Renault की क्विड, इतनी बढ़ेगी कीमत

Renault to increase Kwid prices

फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो ने अगले महीने से भारत में अपने Kwid मॉडल की कीमत तीन प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह बढ़ती उत्पादन लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए यह कदम उठा रही है। कंपनी ने बयान में कहा कि यह कीमत वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होगी। 

Renault कंपनी क्विड की हैचबैक को 0.8 लीटर और एक लीटर पावरट्रेन के मैनुअल और आटोमेटेड ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध कराती है। दिल्ली शोरूम में क्विड की कीमत 2.66 लाख से 4.63 लाख रुपये के बीच है।

रेनो ने हाल मे Kwid को विभिन्न एक्टिव और पैसिव सुरक्षा फीचर्स के जरिये अद्यतन किया है। इनमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (एबीएस और ईबीडी) और ड्राइवर एयरबैग शामिल हैं। 

पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स ने अप्रैल से अपने वाहनों के दाम 25,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी।

Web Title: Renault to increase Kwid prices by up to 3 percent from April in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे