राकेश श्रीवास्तव ने Hyundai से दिया इस्तीफा, BMW में हो सकते हैं शामिल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 1, 2018 05:36 PM2018-08-01T17:36:23+5:302018-08-01T17:36:23+5:30

श्रीवास्तव ने कंपनी ज्वाइन किया था तब Hyundai की वॉल्यूम तीन लाख युनिट्स प्रति वर्ष हुआ करती थी, वहीं अब ये बढ़कर 509,707 युनिट्स  प्रति वर्ष हो गई है। ये

Rakesh Srivastava resigns from Hyundai, become BMW India head | राकेश श्रीवास्तव ने Hyundai से दिया इस्तीफा, BMW में हो सकते हैं शामिल

राकेश श्रीवास्तव ने Hyundai से दिया इस्तीफा, BMW में हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली, 1 अगस्त:  लगभग 6 साल तक  Hundai की सेवा करने के बाद राकेश श्रीवास्तव ने कंपनी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने  मंगलवार( 31 जुलाई)  को कंपनी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। श्रीवास्तव का इस्तीफा आश्चर्य जनक है क्योंकि कुछ दिन पहले ही उन्हें कंपनी के डायरेक्टर के पद पर न्युक्त किया था। 

श्रीवास्तव साल 2012 में Hyundai के व्हाइस प्रसिडेंट सेल्स के रूप में शामिल हुए थे। बता दें जब श्रीवास्तव ने कंपनी ज्वाइन किया था। तब Hyundai की वॉल्यूम तीन लाख युनिट्स प्रति वर्ष हुआ करती थी। वहीं, अब ये बढ़कर 509,707 युनिट्स  प्रति वर्ष हो गई है। ये आंकड़े साल 2017-18 के है। श्रीवास्तव के कार्यकाल में Hyundai की मार्केट शेयर में 14 से 17 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि राकेश श्रीवास्तव कंपनी से हटकर कुछ अलग करने का फैसला किया है। उन्होंने कई सालों तक कंपनी का साथ निभाया जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। अपने कार्यकाल में श्रीवास्तव ने  Grand i10, Elite i20 और Creta की लॉन्चिंग में अहम भुमिका निभाई थी। फिलहाल इन कारों के नाम भारत के टॉप सेलिंग कार में आते हैं।

मीडिया में चल रही खबरों को मानें तो राकेश श्रीवास्तव BMW India में कंट्री हेड के रूप में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि BMW का ये पद कई दिनों से खाली है। BMW भी चाहेगी की उन्हें इस पद पर कोई ऐसा लीडर मिले जिसे भारतीय बाजार की सही समझ हो। फिलहाल भारत में लग्जरी कार बाजार में Mercedes-Benz India का नाम पहले स्थान पर आता है। 

Hyundai में शामिल होने से पहले राकेश श्रीवास्तव ने Maruti Suzuki India Ltd के लिए 15 साल तक काम किया था। उन्होंने अपनी पढ़ाई आईआईएम अहमदाबाद से किया है।   

विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Rakesh Srivastava resigns from Hyundai, become BMW India head

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Hyundaiहुंडई