पेंटागन बनाएगी सेल्फ ड्राइविंग कार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 1, 2018 06:17 PM2018-05-01T18:17:03+5:302018-05-01T18:17:03+5:30

 उबर, वेमो और टेस्ला पहले ही बना चुकी हैं सेल्फ ड्राइविंग कारें।

Pentagon to make self-driving car | पेंटागन बनाएगी सेल्फ ड्राइविंग कार

पेंटागन बनाएगी सेल्फ ड्राइविंग कार

नई दिल्‍ली, 1 मईः उबर, वेमो और टेस्ला के बाद अब पेंटागन ड्राइवर रहित सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने जा रही है। पेंटागन के सचिव 'माइकल ग्रिफिन' ने कहा कि हमलोग सेल्फ ड्राइविंग कार से पहले आर्मी के लिए सेल्फ ड्राइविंग गाड़ी बनाने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि आर्मी के हताहत होने की 52%  घटनाएं लड़ई के मैदान में खाना, इंधन और दूसरी जरूरत के सामान पहुचाते वक्त होता है। इन जगहों पर सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों के आ जाने से जवानों के हताहत और जख्मी होने की घटना में भारी कमी आएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे काम करते वक्त आप बहुत ही असुरक्षित होते हैं, लेकिन अगर ये काम सेल्फ ड्राइविंग टेकनोलॉजी के द्वारा किया जाय जो एक साधारण ड्राइविंग एलगोरिदम पर चलेगा तो बेहतर होगा। हलांकि इस कर की कोर टेकनोलॉजी पहले जैसी ही रहेगी।

Web Title: Pentagon to make self-driving car

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Carकार