कार चलाते समय रखें ध्यान, इस छोटी सी गलती से देना पड़ सकता है दोगुना टोल टैक्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 19, 2019 11:30 AM2019-11-19T11:30:11+5:302019-11-19T11:30:11+5:30

फास्टैग की कीमत 500 रुपये है जिसमें 250 रुपये रिफंडेबल है। फास्टैग खरीदने के लिये गाड़ी की RC, गाड़ी मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी।

Pay double the toll if you enter FASTag lane | कार चलाते समय रखें ध्यान, इस छोटी सी गलती से देना पड़ सकता है दोगुना टोल टैक्स

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफास्टैग को राष्ट्रीय और प्राइवेट बैंकों से खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये भी फास्टैग खरीद सकते हैं।

1 दिसंबर से ही सभी गाड़ियों के लिये फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा। और यदि आपने थोड़ी भी गलती की तो आपको सामान्य से दोगुना टोल टैक्स भरना पड़ेगा। फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है। फास्टैग लगी गाड़ियों को मैन्युअल तरीके से टोल बूथ पर रुककर पैसे देने, टोकन लेने और फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना होगा...

फास्टैग के जरिये चलती गाड़ी से ही आपका टोकन चार्ज काट लिया जाएगा और फोन पर मैसेज के जरिये सूचित कर दिया जाएगा। चर्चा की जा रही है कि टोल के सभी लेन को फास्टैग से लैस कर दिया जाएगा लेकिन शुरुआती कुछ दिनों के लिये एक लेन को ऐसा रखा जाएगा जिससे बिना फास्टैग वाली गाड़ियां भी निकल सकें।

ध्यान देने वाली बात-
1 दिसंबर से सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह होगी कि यदि आपकी कार में फास्टैग नहीं लगा है और यदि आप गलती से फास्टैग वाले लेन में घुस गये तो आपको दोगुना टैक्स देना पड़ जाएगा। इसलिये या तो अपनी कार में अभी से फास्टैग लगवा लें या फिर बिना फास्टैग वाली गाड़ियों के लिये निर्धारित की गई लेन में ही चलें।

आपको यह भी बता दें कि सबसे बांये साइड वाली लेन को बिना फास्टैग वाली गाड़ियों के लिये तय किया गया है जहां पहले की तरह ही पैसे देकर टोकन ले सकेंगे।

फास्टैग को राष्ट्रीय और प्राइवेट बैंकों से खरीदा जा सकता है। इसको ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। फास्टैग खरीदने के लिये गाड़ी की RC, गाड़ी मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी।

फास्टैग की कीमत 500 रुपये है जिसमें 250 रुपये रिफंडेबल है। इसमें 100 रुपये टैग का चार्ज है और 150 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर लिया जा रहा है।

Web Title: Pay double the toll if you enter FASTag lane

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे