डॉक्टरों को आने-जाने और कोरोना से जुड़े कार्यों के लिए ओला कैब्स देगी 500 गाड़ियां

By भाषा | Published: March 30, 2020 06:00 PM2020-03-30T18:00:43+5:302020-03-30T18:00:43+5:30

कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा करते हुए 23 मार्च को कहा था कि ओला, उबेर, टैक्सी, ऑटोरिक्शा और इस तरह की अन्य सेवाओं का इस्तेमाल आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए ही किया जाएगा।

Ola Cabs gives 500 vehicles to transport doctors and for coronavirus-related activities | डॉक्टरों को आने-जाने और कोरोना से जुड़े कार्यों के लिए ओला कैब्स देगी 500 गाड़ियां

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsकर्नाटक के उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ओला कैब्स ने कर्नाटक में कोविड-19 संबंधित गतिविधियों के लिए 500 ओला गाड़ियां देने पर सहमति व्यक्त की है।सरकार इन वाहनों का उपयोग डॉक्टरों के आवागमन और अन्य कोविड-19 संबंधित गतिविधियों के लिए करेगी। ओला कैब्स और उसके सीईओ का यह कदम सराहनीय है।

बेंगलुरु:कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वत नारायण ने सोमवार को कहा कि ओला कैब्स सरकार को डॉक्टरों के आवागमन और कोरोना वायरस महामारी की रोकथामी से जुड़ी गतिविधियों के लिए 500 गाड़ियां देगी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ओला कैब्स ने कर्नाटक में कोविड-19 संबंधित गतिविधियों के लिए 500 ओला गाड़ियां देने पर सहमति व्यक्त की है। सरकार इन वाहनों का उपयोग डॉक्टरों के आवागमन और अन्य कोविड-19 संबंधित गतिविधियों के लिए करेगी। ओला कैब्स और उसके सीईओ का यह कदम सराहनीय है।’’

कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा करते हुए 23 मार्च को कहा था कि ओला, उबेर, टैक्सी, ऑटोरिक्शा और इस तरह की अन्य सेवाओं का इस्तेमाल आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए ही किया जाएगा।

Web Title: Ola Cabs gives 500 vehicles to transport doctors and for coronavirus-related activities

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे