ओकिनावा ने 8,600 रुपये तक घटाई ई-स्कूटरों की कीमत

By भाषा | Published: August 5, 2019 04:23 PM2019-08-05T16:23:26+5:302019-08-05T16:23:26+5:30

सरकार ने ई-वाहन पर जीएसटी की दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया है।

okinawa Announces Price Cut Of Up To ₹ 8600 On Electric Scooters | ओकिनावा ने 8,600 रुपये तक घटाई ई-स्कूटरों की कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा ने बिजली से चलने वाले वाहनों (ई - वाहन) पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का फायदा अपने ग्राहकों को दिया है। कंपनी ने अपने स्कूटरों के दाम में 8,600 रुपये तक की कटौती की है।

ओकिनावा ने बयान में कहा कि लेड बैटरी आधारित स्कूटरों के दाम में 2,500 से 4,700 रुपये और लियॉन बैटरी वाले स्कूटरों की कीमत में 3,400 रुपये से 8,600 रुपये की कटौती की गई है। सरकार ने ई-वाहन पर जीएसटी की दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया है। इसके चलते कंपनी ने यह कदम उठाया।

वर्तमान में ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 37,000 रुपये से 1.08 लाख रुपये के बीच है। ओकिनावा ऑटोटेक के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक जितेंदर शर्मा ने कहा , वाहन उद्योग को केंद्रीय बजट से बहुत अधिक बढ़ावा मिला है और जीएसटी दरों में कटौती का फैसला और भी ज्यादा स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि कीमत में कटौती से कंपनी के वाहन शहरी यात्रियों के लिए मजबूत विकल्प बनेंगे।

Web Title: okinawa Announces Price Cut Of Up To ₹ 8600 On Electric Scooters

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे