नेक्सट जेनरेशन Ciaz में लगा होगा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, जानें ख़ासियत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 30, 2018 03:41 PM2018-04-30T15:41:26+5:302018-04-30T15:41:26+5:30

इस नई तकनीक से कार की ड्राईविंग और भी आसान हो जाएगी।

Next Genration Ciaz will get 1.5 litre petrol engine | नेक्सट जेनरेशन Ciaz में लगा होगा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, जानें ख़ासियत

नेक्सट जेनरेशन Ciaz में लगा होगा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, जानें ख़ासियत

HighlightsCiaz में 1.4 लीटर का इंजन लगा हुआ हैनेक्सट जेनरेशन Ciaz के साथ कम्पनी नई K15B पेट्रोल मोटर लाने वाली है

Maruti Suzuki जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन Ciaz को लॉन्च करने तैयारी कर रही है।कयास ये लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को इसी साल जून या जुलाई में लॉन्च कर सकती है। हालांकि बड़ी खबर ये है कि नेक्सट जेनरेशन Ciaz के साथ कम्पनी नई K15B पेट्रोल मोटर लाने वाली है। इस नई तकनीक से कार की ड्राईविंग और भी आसान हो जाएगी।

फिलहाल Ciaz में 1.4 लीटर का इंजन लगा हुआ है जो 92hp का पावर और 130Nm का अधिकतम टॉर्क देता है जिस वजह से इस कार को ड्राईव करते वक्त थोड़ी कम पावर फील होती है। वहीं नया इंजन 1,462cc की होगा जो 104hp का पावर और 138.4Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। देखा जाय तो इस कार में पहले के मुकाबले  12hp का ज्यादा पावर और 8.3Nm ज्यादा टॉर्क होगा जिस वजह से इसे और भी बेहतर परफॉम करने में मदद मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक नेक्सट जेनरेशन Ciaz के दोनो बंपरों में बदलाव किया जाएगा। वहीं हेडलैंप और टेललैंप में भी एलईडी लगाई जाएगी।कम्पनी इसी पेट्रोल इंजिन का इस्तेमाल Ertiga के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में भी करने वाली है।

Web Title: Next Genration Ciaz will get 1.5 litre petrol engine

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे