टेस्‍टिंग के दौरान दिखी नई Hyundai Creta, इस कार जैसा है लुक

By रजनीश | Published: April 29, 2019 07:53 PM2019-04-29T19:53:25+5:302019-04-29T19:53:25+5:30

भारत में नई क्रेटा नाम से आने वाली इस एसयूवी की स्‍टाइलिंग में यहां के हिसाब से कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है क‍ि नई क्रेटा BS-VI वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्‍शन में आएगी। 

Next-Gen Hyundai Creta Spotted For The First Time | टेस्‍टिंग के दौरान दिखी नई Hyundai Creta, इस कार जैसा है लुक

ह्यूंदै की नई iX25 एसयूवी काफी हद तक कंपनी की 21 मई को लॉन्‍च होने वाली वेन्‍यू एसयूवी की तरह है।

ह्यूंदै (Hyundai) ने इस महीने की शुरुआत में शंघाई ऑटो शो में नेक्‍स्‍ट जेनरेशन iX25 कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी का राज खोला था। चीन में बेची जाने वाली ह्यूंदै iX25 को भारत समेत कई देशों में ह्यूंदै क्रेटा नाम से बेचा जाता है। अब कंपनी ने इस नई एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्‍टिंग के दौरान की इसकी कुछ तस्‍वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। 

ह्यूंदै की नई iX25 एसयूवी काफी हद तक कंपनी की 21 मई को लॉन्‍च होने वाली वेन्‍यू एसयूवी की तरह है। ग्रिल पर क्रोम फिनिश है। एसयूवी में स्‍प्‍लिट हेडलैम्‍प क्‍लस्‍टर और L शेप में डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं। इसके अलावा इसमें ब्‍लैक कलर में A पिलर्स और ड्यूल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। 

रियर लुक की बात करें, तो नई क्रेटा यानी iX25 में हेडलाइट्स की तरह ही स्‍प्‍लिट टेललाइट दी गई हैं। टेलगेट पर ब्‍लैक कलर की पट्टी दी गई है, जो एक किनारे से दूसरे किनारे तक है। इस पट्टी के बीच में हाइमाउंटेड स्‍टॉप लैम्‍प है। रियर बंपर ड्यूल टोन कलर में है, जिसमें रिफ्लेक्‍टर्स और रिवर्स लाइट्स दी गई हैं। 

भारतीय बाजार में नेक्‍स्‍ट जेनरेशन iX25 को भी क्रेटा नाम से ही उतारे जाने की संभावना है जो कि साल 2020 में लॉन्‍च हो सकती है। हालांकि, भारत में नई क्रेटा नाम से आने वाली इस एसयूवी की स्‍टाइलिंग में यहां के हिसाब से कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है क‍ि नई क्रेटा BS-VI वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्‍शन में आएगी। 

Web Title: Next-Gen Hyundai Creta Spotted For The First Time

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे