नई Honda Amaze ने महज़ 3 महीने में पार किया 30,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा

By सुवासित दत्त | Published: August 22, 2018 11:43 AM2018-08-22T11:43:39+5:302018-08-22T11:43:39+5:30

लॉन्च के वक्त नई Honda Amaze की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये के बीच रखी गई थी।

New Honda Amaze Crosses 30,000 Sales Mark In Just 3 Months | नई Honda Amaze ने महज़ 3 महीने में पार किया 30,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा

नई Honda Amaze ने महज़ 3 महीने में पार किया 30,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा

होंडा इंडिया ने 3 महीने पहले ही Honda Amaze के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। इस कार को भारतीय बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 3 महीने में ही Honda Amaze के 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इस बात से साफ पता चलता है कि इस कार को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। जुलाई 2018 में नई Honda Amaze के कुल 19,970 यूनिट्स की बिक्री हुई जिससे कंपनी को करीब 17 फीसदी का फायदा हुआ।

महंगी हुई नई Honda Amaze, कीमत 5.81 लाख रुपये से शुरू

नई Honda Amaze को Tier I, Tier II और Tier III शहरों में खासा पसंद किया जा रहा है। Honda Amaze के डीज़ल CVT वेरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड हो रही है। कुल बिक्री में इस वेरिएंट की 30 फीसदी हिस्सेदारी है। नई Honda Amaze चार ट्रिम - E, S, V और VX में उपलब्ध है। कार के कुल 12 वेरिएंट्स हैं। 

लॉन्च के वक्त नई Honda Amaze की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये के बीच रखी गई थी। हाल ही में कंपनी ने इस कार की कीमतों में संशोधन किया है। अब नई Honda Amaze की एक्स-शोरूम कीमत 5.81 लाख रुपये से लेकर 9.11 लाख रुपये के बीच है।

Web Title: New Honda Amaze Crosses 30,000 Sales Mark In Just 3 Months

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे