महंगी हुई नई Honda Amaze, कीमत 5.81 लाख रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: August 4, 2018 11:05 AM2018-08-04T11:05:23+5:302018-08-04T11:05:23+5:30

जुलाई 2018 में कंपनी ने नई Honda Amaze के कुल 10,180 यूनिट्स की बिक्री की।

New Honda Amaze Gets Expensive; New Prices Start At 5.81 Lakh | महंगी हुई नई Honda Amaze, कीमत 5.81 लाख रुपये से शुरू

महंगी हुई नई Honda Amaze, कीमत 5.81 लाख रुपये से शुरू

होंडा कार्स इंडिया ने नेक्स्ट-जेनेरेशन होंडा अमेज़ की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है। नई Honda Amaze को मई 2018 में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये के बीच रखी गई थी। अब इन कीमतों को बढ़ाकर 5.81 लाख रुपये से लेकर 9.11 लाख रुपये के बीच कर दिया गया है।

सेकेन्ड जनरेशन Honda Amaze की 7,290 युनिट्स को किया जाएगा रिकॉल, जानें क्या है वजह

नई Honda Amaze के एंट्री-लेवल पेट्रोल और डीज़ल वर्जन में 21,000 रुपये से 31,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, कार का टॉप-एंड मॉडल 11,000 रुपये महंगा हो गया है। कार के बेस मॉडल की कीमत के हिसाब सेअब नई Honda Amaze अपने मुकाबले की Maruti Suzuki DZire और Hyundai Xcent से महंगी हो गई है। वहीं, नई Honda Amaze का टॉप-एंड मॉडल Maruti Suzuki DZire के टॉप-एंड मॉडल के मुकाबले सस्ती है। 

नई Honda Amaze ने दी कंपनी को रफ्तार, मई 2018 की बिक्री में बड़ा उछाल

नई Honda Amaze को लॉन्च के साथ ही बाज़ार से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी थी। जुलाई 2018 में कंपनी ने नई Honda Amaze के कुल 10,180 यूनिट्स की बिक्री की। इस कार की बदौलत कंपनी की बिक्री में 51 फीसदी का इज़ाफा दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा बिक्री कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट की हो रही है। 

Web Title: New Honda Amaze Gets Expensive; New Prices Start At 5.81 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे