लाइव न्यूज़ :

मां की इच्छा पूरी करने के लिये बेटे ने नौकरी छोड़ करायी तीर्थ यात्रा, नजर पड़ते ही आनंद महिंद्रा ने किया ये बड़ा ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2019 08:12 IST

एक खबर के मुताबिक बीते जनवरी में कृष्ण कुमार ने यात्रा शुरू किया था। इस दौरान मां-बेटे ने देशभर के कई तीर्थस्थलों की यात्रा की। होटलों की जगह दोनों ने मठों में समय बिताया। यात्रा के दौरान जरूरी सामान को हमेशा स्कूटर में लेकर चलते थे।

Open in App
ठळक मुद्देएक बातचीत में 39 साल के कृष्ण कुमार ने कहा कि एक जॉइंट फैमिली होने के चलते मेरी मां का जीवन सिर्फ रसोई तक सीमित होकर रह गया था।मैंने तय किया कि मां अपने बेटे के साथ अच्छा समय बिताने और बेहतर जीवन जीने की हकदार है।

अधिकतर देखने में आता है कि मां-बाप के बूढ़े हो जाने के बाद उनका ज्यादातर समय एक घर के भीतर ही बीत जाता है। बुढ़ापे की वजह वो चलने फिरने में भी उतने सक्षम नहीं रह जाते। ऐसे ही मैसूर के रहने वाले एक शख्स की 70 वर्षीय मां कभी शहर से बाहर नहीं गयी। मां ने बेटे से तीर्थयात्रा करने की इच्छा जताई। बेटे डी. कृष्ण कुमार ने मां की यह इच्छा पूरी करने का फैसला किया... 

बेटा अपनी मां को स्‍कूटर पर बिठाकर तीर्थयात्रा के लिए निकल गया। स्‍कूटर से ही 48,100 किमी की यात्रा की। जब यह कहानी सामने आयी तो महशूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भावुक हो गये। उन्‍होंने इसे ट्वीटर पर शेयर किया और एक घोषणा भी कर दी..

एक मां और बेटे की इस कहानी को मनोज कुमार ने ट्वीटर पर शेयर किया था। मनोज नंदी फाउंडेशन के CEO हैं। इसी ट्वीट को शेयर करते हुये महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने लिखा मां और देश के लिये प्यार की एक खूबसूरत कहानी..मनोज इसे शेयर करने के लिये शुक्रिया। यदि इनसे संपर्क हो सके तो मैं उन्हें खुद एक महिंद्रा KUV100 NXT कार गिफ्ट करना चाहूंगा। जिससे बेटा अगली बार मां को कार से यात्रा कराने ले जा सके।

शेयर किये गये वीडियो के मुताबिक मां को तीर्थ भ्रमण पर ले जाने के लिये बेटे कृष्ण कुमार ने नौकरी छोड़ दी और 20 साल पुराना बजाज चेतक स्कूटर निकाला और मां को लेकर चल पड़े यात्रा पर। मां की इच्छा हम्पी शहर भी देखने की थी।

कृष्ण कुमार की उम्र 39 साल है। एक बातचीत में 39 साल के कृष्ण कुमार ने कहा कि एक जॉइंट फैमिली होने के चलते मेरी मां का जीवन सिर्फ रसोई तक सीमित होकर रह गया था। पिता का निधन हो चुका है। मैंने तय किया कि मां अपने बेटे के साथ अच्छा समय बिताने और बेहतर जीवन जीने की हकदार है।

एक खबर के मुताबिक बीते जनवरी में कृष्ण कुमार ने यात्रा शुरू किया था और 7 महीने तक यात्रा पर रहे। इस दौरान मां-बेटे ने देशभर के कई तीर्थस्थलों की यात्रा की। होटलों की जगह दोनों ने मठों में समय बिताया। यात्रा के दौरान जरूरी सामान को हमेशा स्कूटर में लेकर चलते थे। कृष्ण कुमार के साथ ही लोग आनंद महिंद्रा के ट्वीट की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। 

टॅग्स :महिंद्रामैसूर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारबोलेरो/नियो में 1.27, एक्सयूवी3एक्सओ में 1.56, थार में 1.35 लाख और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 22 सितंबर से पहले दिया गिफ्ट

कारोबारक्या है ईएसओपी?, 23000 कर्मचारी को 400-500 करोड़ रुपये के ईसॉप देगी महिंद्रा एंड महिंद्रा

ज़रा हटकेNoida Viral Video:'थार' की छत पर खड़ा बिना कपड़ों के डांस करता दिखा शख्स, नोएडा रोड पर दिखा नजारा; कटा 38 हजार का चालान

कारोबारआनंद महिंद्रा ने बताया वह एलन मस्क की टेस्ला से कैसे करेंगे प्रतिस्पर्धा

कारोबारWATCH: 'मेरी वाइफ वंडरफुल है, मुझे उसे घूरना अच्छा लगता है': आनंद महिंद्रा ने 90 घंटे के कार्य सप्ताह की बहस पर प्रतिक्रिया दी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें