देश की पहली सिमकार्ड वाली कार MG Hector SUV भारत में लॉन्च, कीमत में Tata Harrier से भी सस्ती
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 27, 2019 15:18 IST2019-06-27T15:12:03+5:302019-06-27T15:18:30+5:30
एमजी मोटर्स की हेक्टर देश की ऐसी पहली कार है जिसमें सिमकार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह स्मार्टफोन की तरह काम करती है। भारत में MG hector का मुकाबला Tata Harrier और Jeep Compass से होगा।

MG Hector SUV launched in India
कार मेकर कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में अपनी पहली कार MG Hector को लॉन्च कर दिया है। एमजी मोटर्स की हेक्टर देश की ऐसी पहली कार है जिसमें सिमकार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह स्मार्टफोन की तरह काम करती है। भारत में MG hector का मुकाबला Tata Harrier और Jeep Compass से होगा।
कीमत पर गौर करें तो भारत में इसकी शुरूआती कीमत 12.18 लाख से होती है। बता कि यह कीमत कुछ ही समय तक के लिए होगी। बाद में कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर सकती है। कंपनी अपनी इस कार पर अनलिमिटेड किलोमीटर पर वॉरंटी देगी। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी होंगी।
एमजी हेक्टर में तीन पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है- 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इसमें 143hp, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 170hp, 2.0-लीटर डीजल और एक 1.5 टर्बो-पेट्रोल का 48V माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन दिया गया है।
इस कार को फिलहाल 5 सीटर मॉडल में लॉन्च किया गया है। हालांकि अप्रैल 2020 से BS6 एमिशन नॉर्मस आने तक कंपनी इसका 7 सीटर मॉडल भी लॉन्च करेगी।
ये एक कनेक्टेड कार है जिसे AI सिस्टम से लैस किया गया है। इसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी सिस्टम i-Smart नेक्स्ट-जनरेशन सिस्टम दिया गया है। ये एक कंप्लीट इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्स शामिल है।
इस सिस्टम में टेक्नोलॉजी पार्टनर्स जैसे Cisco, Unlimit और Microsoft की साझेदारी में मिलकर तैयार किया गया है। i-Smart कनेक्टिविटी सिस्टम एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ऐप, बिल्ट-इन-एप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्टेंट और इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
MG Hector चार वेरिएंट्स में आएगी। ये वेरिएंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सहित ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और व्हीकल स्टैब्लिटी मैनेजमेंट दिया गया है। आपको बता दें कि ये सब स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। ये फीटर्स सभी वेरिएंट्स में दिए गए हैं।