Mercedes Benz V class भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

By भाषा | Published: January 25, 2019 03:11 PM2019-01-25T15:11:32+5:302019-01-25T15:11:32+5:30

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि वी-क्लास छह सीटों वाले एक्सक्लूसिव तथा सात सीटों वाले एक्सप्रेशन दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी।

Mercedes Benz V class launched in india know price and features | Mercedes Benz V class भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Mercedes Benz V class भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने वी-क्लास पेश कर देश में लग्जरी बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) क्षेत्र में कदम रखा है। इसकी कीमत 68.40 लाख रुपये से शुरू है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि वी-क्लास छह सीटों वाले एक्सक्लूसिव तथा सात सीटों वाले एक्सप्रेशन दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी।

कंपनी ने कहा कि वी-क्लास एक्सप्रेशन की शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपये तथा वी-क्लास एक्सक्लूसिव की शोरूम कीमत 81.90 लाख रुपये से शुरू होगी। 

कंपनी ने कहा कि वी-क्लास भारत चरण-छह के प्रावधानों के अनुकूल दो लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध होगी।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि वी-क्लास को बड़े परिवारों, खेल प्रशंसकों तथा कारोबार को ध्यान में रखते हुए उतारा गया है।

उन्होंने कहा कि 2019 में कंपनी के देश में उपस्थिति के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में कंपनी साल के दौरान आक्रामक तरीके से विविध श्रेणियों के वाहन पेश करने वाली है जिसकी शुरुआत वी-क्लास के साथ हुई है।

Web Title: Mercedes Benz V class launched in india know price and features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे