मारुति सुजुकी ऑल्टो ने बनाया नया रिकॉर्ड, 40 लाख का आंकड़ा पार, 76 परसेंट ग्राहकों की होती है पहली कार

By रजनीश | Published: August 13, 2020 03:48 PM2020-08-13T15:48:05+5:302020-08-13T15:48:05+5:30

मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार को 76 परसेंट ग्राहक पहली बार खरीदने वाले होते हैं। एंट्री लेवल हैचबैक कैटेगरी में और कंपनियों की कारें भी हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता ऑल्टो जैसी नहीं है।

Maruti Suzuki's Alto crosses cumulative sales milestone of 40 lakh units in India | मारुति सुजुकी ऑल्टो ने बनाया नया रिकॉर्ड, 40 लाख का आंकड़ा पार, 76 परसेंट ग्राहकों की होती है पहली कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsऑल्टो लेटेस्ट क्रैश और पेडेस्ट्रियन सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के साथ BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाली यह देश की पहली एंट्री-लेवल कार है। ऑल्टो कार 6 पेट्रोल और 2CNG वेरियंट्स में आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है।

मारुति सुजुकी की पॉप्युलर कार ऑल्टो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। मारुति सुजुकी ने गुरुवार को घोषणा की है कि ऑल्टो की बिक्री 40 लाख यूनिट्स को पार कर गई है। इसी के साथ मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में 40 लाख की बिक्री पार करने वाली पहली कार बन गई है। माइलेज और अफॉर्डोबिलिटी के कारण 20 साल पहले लॉन्च मारुति की यह कार काफी ज्यादा पसंद की जाती रही है। 

BS6 नॉर्म्स वाली देश की पहली एंट्री-लेवल कार
मारुति ऑल्टो लगातार 16 साल से भारत की टॉप-सेलिंग कार रही है। अभी भी इसकी बिक्री शानदार है। लेटेस्ट क्रैश और पेडेस्ट्रियन सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के साथ BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाली यह देश की पहली एंट्री-लेवल कार है। मारुति का कहना है कि ऑल्टो कार को 76 फीसदी कस्टमर्स अपनी फर्स्ट कार के रूप में चुनते हैं।

कीमत
ऑल्टो कार 6 पेट्रोल और 2CNG वेरियंट्स में आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का दावा है कि ऑल्टो का पेट्रोल वेरियंट 47.3bhp का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मॉडल 41bhp का पावर जेनरेट करता है।

मारुति ऑल्टो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, रिमोट लॉकिंग, हीटर के साथ मैन्युअल AC, ड्यूल टोन इंटीरियर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और EBD के साथ ABS दिया गया है।

Web Title: Maruti Suzuki's Alto crosses cumulative sales milestone of 40 lakh units in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे